LED Bulb : बिना बिजली के भी जलता रहता है ये बल्ब, अभी करें सर्दियों के लिए खरीदारी
Oct 15, 2023, 15:24 IST
Rechargebale LED Bulb : ये तो आप जानते ही होंगे कि साधारण बल्ब सिर्फ तभी काम करते हैं जब आपके घर में बिजली होती है। अगर आप कोई ऐसा बल्ब चाहते हैं जो बिजली जाने के बाद भी जलता रहे। तो चलिए आज हम आपके लिए ऐसा बल्ब लेकर आए हैं जो बिजली जाने के बाद भी जलता रहता है। बने रहें अंत तक हमारे साथ। Dainik Haryana News,Rechargebale Emergency LED Bulb(नई दिल्ली): वैसे तो बाजार में काफी ज्यादा बल्ब हैं जो लोग खरीद रहे हैं। चार्जेबल बल्ब भी होते हैं लेकिन वो इतना ज्यादा काम नहीं करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली जाने के बाद भी 4 घंटे तक जलता रहता है। आपके लिए सबसे खुशी की बात ये है कि ये बल्ब कीमत में भी काफी कम है। READ ALSO :Weather Update: अगले कुछ दिनों तक हरियाणा के इन जिलों में होने वाली है बारिश, मौसम की ताजा अपडेट के लिए बनें रहे हमारे साथ