{"vars":{"id": "112803:4780"}}

LED Smart TV : मौका; 25 हजार का TV 12 हजार में दे रही कंपनी

 
Discount On TV : हर कोई अपने घर में एलइडी स्मार्ट टीवी लगाना चाहता है। इन टीवी की कीमत काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से हम इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूत नहीं है क्योंकि कंपनी आपको 25 हजार का टीवी मजह ही 12 हजार में दे रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। Dainik Haryana News, Crystal Vision 4k iSmart(नई दिल्ली): फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो चुकी है जहां से आप अपनी पसंद की चीजें काफी कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। अगर आप कोई स्मार्ट टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक खास आॅफर लेकर आए हैं जहां से आप बेहद ही कम कीमतों में टीवी को खरीद सकते हैं। सेल में अपको अप्लांयस पर डिकाउंट और डील भी मिल रही है। READ ALSO : Petrol Price Down : हरियाणा में पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट! चेक करें लेटेस्ट रेट इस सेल में आपको एमआई, थॉमस और सोनी जैसी कंपनियों के टीवी मिल रहे हैं। इस छूट के बाद अगर कोई एक्सचेंज ऑफर लेना चाहता है तो उसका भी फायदा उठा सकते हैं। एमआई गूगल टीवी 2023( mi google tv 2023) की कीमत वैसे तो मार्केट में 24,999 रूपये है जो इस सेल में आपको 12,499 रूपये में दिया जा रहा है। 1400 रूपये आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाता है। कुल मिलाकर आपको इस दमदार टीवी पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

MI A सीरीज :

इस टीवी की मार्केट में कीमत 30,000 रूपये है जिस पर 1400 रूपये एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। कुल मिलाकर यहां आपको 28 प्रतिशत डिकाउंट दिया जा रहा है जिसके बाद टीवी की कीमत सिर्फ 21,499 रूपये रह जाती है। लॉन्च के बाद यह टीवी अब तक का सबसे कम कीमत का है जिसमें 1920 ,1080 की डिस्प्ले और पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। READ MORE :Business Ideas : कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाला बिजनेस Crystal Vision 4k iSmart की कीमत 72,990 रूपये है जिस पर 31 प्रतिशत की छूट दी जा रही है और आपको यह सिर्फ 49,990 रूपये में मिल रहा है। 4400 इस पर आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।