Lenovo ने लॉन्च किया जबरदस्त लैपटॉप, कीमत महज इतनी
Lenovo Legion 9i Laptop Price : अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तो मार्केट में एक नया लैपटॉप आ गया है जो बेहद ही सस्ती कीमत पर आपको मिल रहा है। आइए जानते है इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में
Dainik Haryana News, Features Of Lenovo Legion 9i Laptop (New Delhi) : आज के समय में लैपटॉप की जरूरत हर जगह होती है चाहे वह आफिस हो या घर में बच्चों को आनलाइन क्लास लेनी हो लॅपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। लेनोवो ने सितंबर में लेजियन 9i लॉन्च किया था। इसमें शानदार स्पेक्स के साथ-साथ मोटी कीमत का टैग भी लगा है।
Read Also : Auto News : क्लासिक 350 को टक्कर देने आ रही है ये धाकड़ बाइक,जाने कीमत
इसमें बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स हैं जैसे मिनी-एलईडी डिस्प्ले, हार्डवेयर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम। अब लेनोवो इस लेजियन 9i को इंडियन मार्केट में ले आया है। इसमें मोटी कीमत का टैग लगा हुआ है और यह असली गेमिंग फैंटिक्स के लिए बना है।
Lenovo Legion 9i
लेनोवा लेजियन 9i में एक जबरदस्त 16 इंच का मिनी एलईडी डिस्प्ले है जिसके चारों ओर पतले बेजल हैं। इसमें 3.2 के रिजॉल्यूशन है जो आपको गेम खेलते समय या मूवी देखते समय बहुत शानदार और स्मूथ विजुअल्स देता है।165Hz रिफ्रेश रेट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ, आपको कोई भी लैग या कटिंग नहीं दिखेगा। 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आप किसी भी लाइट में स्क्रीन को साफ-साफ देख सकते हैं। डिवाइस VESA DisplayHDR 1000 सर्टिफाइड है और डॉल्बी विजन और एनवीडिया जी-सिंक को सपोर्ट करता है, जिससे आपको एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलेगा.
Lenovo Legion 9i Features
लेनोवो लेजियन 9i में कार्बन फाइबर जैसा टेक्सचर्ड वाला कवर है. कीबोर्ड में अलग-अलग रंगों में चमकने वाली लाइट्स हैं, और 8 की-कैप्स को आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. लैपटॉप में दो 2-वाट के स्पीकर हैं. इसमें एक बिल्ट-इन 1080 वेबकैम भी है, जो आपकी प्राइवेसी के लिए इलेक्ट्रॉनिक शटर से लैस है.लेनोवो लेजियन 9i में इंटेल कोर 9i प्रोसेसर और RTX 4090 या RTX 4080 ग्राफिक्स कार्ड है. मशीन में 32GB या 64GB रैम भी है TB और SSD तक स्टोरेज भी
Lenovo Legion 9i Battery And Price
लेनोवो लेजियन 9i 99.99WHr की बैटरी और वो फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, 30 मिनट में ही 70% चार्ज हो जाती है. लैपटॉप के साथ दो चार्जर आते हैं - एक बड़ा वाला 330 का और एक छोटा वाला 140 का. कनेक्ट करने के लिए भी ढेर सारे ऑप्शन दिए गए हैं. ये लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. लेजियन 9i की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे! ये कम से कम 4 लाख 49 हजार 990 रुपये का है. आप इसे लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, उनके खास स्टोर्स से, या फिर पूरे देश के बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.