साल 2024 में लॉन्च होने जा रही है Mercedes-Benz GLS Facelift, इतनी होगी कीमत
Dec 25, 2023, 11:16 IST
Mercedes-Benz GLS Facelift Launching Date : साल 2024 के पहले ही महीने में बहुत सी कारें लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आप भी इस साल कोई कार लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बेहद ही लग्जरी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए साल पर लॉन्च होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Mercedes-Benz GLS Facelift Price(नई दिल्ली): मर्सिडीज एक ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है जो लग्जरी कारों का निर्माण करती है। साल 2024 में ही कंपनी फेसलिफ्टेड जीएलएस को लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको काफी सारे अपडेट फीसर्च मिलेंगे। इस कार की कीमत की बात की जाए तो 1.50 करोड़ रूपये है और 8 जनवरी 2024 को ही इस कार को लॉन्च किया जाएगा। लग्जरी कार को अपडेट फीचर्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जिसका ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। अभी कीमतों के बारे में सिर्फ अंदाजा लगाया गया है कि कीमत इतनी हो सकती है। मर्सिडीज बेंज जीएलएस लॉन्च होने पर बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स7( BMW X7), ऑडी क्यू8,( Audi Q8) वोल्वो एक्ससी90 और लैंड रोवर डिस्कवरी( Volvo XC90 and Land Rover Discovery) जैसी लक्जरी फ्लैगशिप एसयूवी को टक्कर देगी. READ ALSO :Today Rashifal : नये साल में इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत,जानें राशिफल