{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Mercedes ने इस साल करी इतनी कारों की बिक्री, जानें पिछले साल से है कितनी ज्यादा?

 
Mercedes Benz : मर्सिडीज बेंज एक ऐसी कंपनी है जो लग्जरी कारों की बिक्री करती है। इनकी कार काफी महंगी होती हैं। आज हम आपको मर्सिडीज बेंज इस साल बेची जाने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Mercedes Benz New Car(नई दिल्ली): मर्सिडीज बेंज ने 9 महीने की बिक्री की घोषण करी है। कंपनी ने इस बार काफी कारों की बिक्री करी है। जनवरी से सितंबर तक कंपनी की कारों में अच्छी खासी बिक्री हुई है। कंपनी ने इन महीनों में 12,768 कारें बेच दी हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल यह बढ़ोतरी 11 प्रतिशत ज्यादा है। मर्सिडीज बेंज का कहना है कि इस अवधि में एस क्लास, मर्सिडीज-मेबैक, एएमजी और ईक्यूएस सहित प्रमुख मॉडलों की मांग 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। READ ALSO :IAS Success Story: छोटी उम्र में पाया बड़ा पद, मेहनत कर बन गई IAS कंपनी के BEV  ( battery electric vehicle) पोर्टफोलियो में EQB, EQE 500 SUV और अपडेटेड EQS 580 लक्ज़री सेडान शामिल है. LWB । LW ई-क्लास मर्सिडीज बेंज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं। कंपनी ने आपूर्ति-श्रृंखला की बाधा को स्वीकार किया, जिसके कारण इस अवधि के दौरान GLA, GLC and GLS जैसी प्रमुख एसयूवी की उपलब्धता बाधित हुई। मर्सिडीज बेंज का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में कारों की मांग और ज्यादा बढ़ रही है। लेकिन इसे आपूर्ति श्रंखला की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कंपनी ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर का कहना है कि ह्लहमने सोचा कि सबसे खराब स्थिति को हम छोड़ आए हैं लेकिन आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां जारी हैं. अब भी कुछ कलपुर्जों का संकट बना हुआ है.'' READ MORE :Indian Railway : पाकिस्तानी पासपोर्ट वीजा की जरूरत नहीं भारत के इस स्टेशन से पैदल ही पहुंच जाए उन्होंने कहा कि इन जोखिमों से कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) खंड में GLA, GLC और GLS ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा, 'कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति के मामले में अब भी चुनौतियां आ रही हैं.इसी वजह से मांग को पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।