MG ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली काली कार, Hyundai Creta को देगी टक्कर
Sep 7, 2023, 10:10 IST
New Launching : वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने नई कार को लॉन्च किया है जो देखने महज से ही गर्दा उड़ा रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें ये Hyundai Creta को टक्कर देगी। आइए जानते हैं कार की कीमत। Dainik Haryana News,MG Astor Blackstorm Limited Edition(नई दिल्ली): एमजी मोटर ने एस्टोर का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसे एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का नाम दिया गया है। कार में मैनुअल रियरबॉक्स दिए गए हैं और मिड स्पेक स्मार्ट ट्रिम बेस्ड बनाया गया है। ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद एमजी द्वारा भारत में लॉन्च किया जाने वाले ये दूसरा मॉडल है। कीमत की बात की जाए तो गिरयबॉक्स के साथ ये आपको 14.48 लाख रूपये और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.77 लाख रूपये आपको मिलेगी। READ ALSO :One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी इस प्रकार करेगी काम, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया बड़ा खुलासा उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता( Deputy Managing Director Gaurav Gupta) का कहना है जैसे पूरा देश आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार है एमजी मोटर इंडिया(MG Moters India) में हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं। कि हमारे ग्राहक एस्टोर के लेटेस्ट लिमिटेट एडिशन ब्लैकस्टॉर्म के साथ और भी अच्छा महसूस करेंगे। स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट फ्रंट और रियर बंपर, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ग्लॉस ब्लैक डोर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज शामिल हैं। READ MORE :BGAUSS ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक देखते ही दीवाने हो जाएंगे आप