Mini ने लॉन्च की लग्जरी कार, बस इतने लाख रूपये है कीमत
Oct 12, 2023, 17:08 IST
Mini Car Launch : अगर आप भी कोई लग्जरी कार को लेना चाहते हैं तों आज हम आपको एक ऐसी दमदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी। आइए जानते हैं इस कार के बारे में और खासियत के बारे में। Dainik Haryana News,New Car Launch(ब्यूरो): Mini ने नई कंट्रीमैन कूपर S JCW पर बेस्ड नया शैडो एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज ही 49 लाख रूपये है। चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट( BMW Group Plant) में स्थानीय असंबल किए गए स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 24 यूनिट्स को ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने कार की बुकिंग को शुरू कर दी है और सीमित एडिशन स्पोर्ट्स हैचबैक को एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, इसके साथ ही मेल्टिंग सिल्वर रूफ और मिरर कैप हैं। इसमें बोनट स्कूप डिकल्स, फ्रंट डिकल्स, साइड स्कटल्स, डोर एंट्री सिल्स, रूफ रेल्स और सी पिलर्स के ऊपर रूफ पर शैडो एडिशन स्टिकर है। इसमें 18-इंच ग्रिप स्पोक अलॉय व्हील है। READ ALSO :Driving License : जाने भारत में कितने प्रकार के होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस और कितनी होती है वैलिडिटी