{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Launching : इस नई कार ने मार्केट में मचाया तहलका, आप भी जानें खासियत

 
AMS C43 Price : इस त्योहार के सीजन में अगर आप भी कोई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस कार की तस्वीरों ने ही लोगों को दीवाना बना दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Mercedes-Benz (ब्यूरो): मर्सिडीज-बेंज आने वाली 2 नवंबर को भारत में  GLE SUV और AMG C 43 लॉन्च करने वाली है. मर्सिडीज-बेंज GLE ने साल 2023 फरवरी के महीने में ही ग्लोबल डेब्यू किया था। जिसे अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस कार में आपको जीएलई में नए बम्पर, आलाय व्हील्स, हेडलाइट्स और भी बहुत कुछ लुक में चेंज मिलेगा। मर्सिडीज ने एंट्री लेवल जीएलसी और उबर लग्जरी जीएलएस मॉडल के बीच में है। READ ALSO :Highway : 500 करोड़ की लागत से बना था ये हाईवे, आजतक क्यों नहीं गुजरा है एक भी वाहन

GLE फेसलिफ्ट: 

GLE फेसलिफ्ट में अपडेटेड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने के साथ-साथ इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री और रि-डिजाइन डैश भी मिलेगा. इंटरनेशनल लेवल पर कंपनी ने कार को पहले ही पेश कर दिया है। भारत के लिए उम्मीद की जा रही है कि जर्मन कार निर्माता GLE को 4-सिलेंडर टर्बो डीजल, 6-सिलेंडर टर्बो डीजल और 6-सिलेंडर पेट्रोल के साथ उतारी जाएगी। कंपनी AMG C 43 सेडान को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें वर्टिकल स्लैट्स, बड़े एयर इनटेक, स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, डिफ्यूज़र के साथ क्वाड-एग्हॉस्ट और 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं. इसमें नई एएमजी ग्रिल भी मिलेगी. केबिन में स्पोर्टी सीटें और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. READ MORE :Highway : 500 करोड़ की लागत से बना था ये हाईवे, आजतक क्यों नहीं गुजरा है एक भी वाहन

AMS C43 सेडान पावरट्रेन

मर्सिडीज-बेंज AMG C43 सेडान को पावर देने के लिए 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। जो 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हो सकता है. यह पावरट्रेन 397bhp और 500Nm  टॉर्क जनरेट कर सकता है, जो सभी चार व्हील्स में जाएगी।