{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Launching : कल मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत

 
Auto News : इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रेज मार्केट में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कल ही मार्केट में उतारी जाएगी। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कौन सी कार होने जा रही है लॉन्च। Dainik Haryana News,Tata Punch EV (ब्यूरो): टाटा मोटर्स बेहद ही खास वाहन निर्माता कंपनी है जो अपनी मजबूत कारों के लिए जानी जाती है। कल यानी 21 दिसंबर को कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है जो मार्केट में तहलका मचाने वाली है। यह कार सिट्रोन ईसी3( citroen ec3) को टक्कर देने के लिए आ रही है। टाटा मोटर्स इसका एनसीआर( Tata Motors NCR) में दो जगहों पर अपने पहले डेडिकेटेड ईवी शोरूम का उद्घाटन करेगी. READ ALSO :Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को नए साल का तोहफा, एफडी पर बढ़ी ब्याज की दरें

जानें कार की फीचर्स :

कार की फीचर्स की बात की जाए तो यह कंपनी की पहली ई कार होगी जिसमें बंपर पर चार्जिंग प्वाइंट दिया जाएगा और सनरूफ भी दिया जाएगा। सबसे अच्छी बात तो ये होगी कि यह इंडिया की पहली ई कार होगी जिसमें सनरूफ होगा व कीमतें भी कम दी जाएंगी। पंच ईवी को नेक्सन ईवी की तरह दो ट्रिम्स- मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) में पेश किया जा सकता है. यह टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म (सिग्मा) पर बेस्ड होगा। यह प्लेटफॉर्म मूल रूप से अल्फा आर्किटेक्चर का रिवाइज्ड वर्जन है. पावरट्रेन सेटअप की बात करें तो इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी के साथ एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी जा सकती है. यह नए डेडिकेटेड ईवी शोरूम अगस्त 2023 में घोषित Tata EV योजना का हिस्सा हैं. कंपनी EV ब्रांड के तहत पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेश कर रही है. इस .EV बैनर के तहत पहले से ही इलेक्ट्रिक टियागो हैचबैक, टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान और नेक्सन सबकॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी पेश की जा चुकी है. टाटा पंच.ईवी, टाटा की EV रणनीति के तहत चौथी पेशकश होगी. READ MORE :Funny Jokes in Hindi: हम आपको हंसाने में मदद् कर सकते हैं इसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सर्कुलर डिस्प्ले-इंटीग्रेटेड गियर सलेक्टर डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आर्मरेस्ट, एलईडी हेडलैंप और रियर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं. पंच ईवी में बम्पर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा, जो स्पाई तस्वीरों में भी कई बार देखा जा चुका है.

ये रही कार की कीमत :

अगर आप भी इस एसयूवी(SUV) को लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत मार्केट में11.61 लाख रूपये से लेकर 12.79 लाख रूपये तक जाएगी।