{"vars":{"id": "112803:4780"}}

  अब इन 2 कलर में मिलेगी Royal Enfield Bullet 350, कीमत होगी इतनी

Royal Enfield Bullet 350 New Colors  :  अगर आप कोई नई बुलेट खरीदने की सोच रहे है तो मार्केट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को दो कलर मिलिट्री सिल्वररेड और मिलिट्री सिल्वरब्लैक में पेश किया गया है। बाइक में नए कलर ऑप्शन्स पेश किए जाने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है

 

Dainik Haryana News, Royal Enfield Bullet 350 Price (New Delhi) :  रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को दो नए ऑप्शन्स मिलिट्री सिल्वररेड और मिलिट्री सिल्वरब्लैक में पेश किया गया है। बुलेट के नए कलर वेरिएंट में 300mm फ्रंट डिस्क, 153mm रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS है। 1,79,000 रूपये कीमत के साथ ये नए मॉडल मिलिट्री और ब्लैक गोल्ड शेड वेरिएंट के बीच बैठते हैं। इन मॉडलों में टैंक और साइड्स पर हाथ से पेंट की गई सिल्वर पिनस्ट्रिप्स है।

Read Also :  New Bike : नए लुक में Hero ने लॉन्च की धाकड़ बाइक, जानें क्या हुए बदलाव

इसके साथ ही साइड पैनल पर भी पिनस्ट्रिप्स हैं। इसके एंट्री-लेवल मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक वेरिएंट वर्तमान में 1,73,562 रूपये में उपलब्ध है। जबकि स्टैंडर्ड ब्लैक और मैरून वेरिएंट की कीमत 1,97,436 रूपये है। टॉप-एंड ब्लैक गोल्ड कलर मॉडल की कीमत 2,15,801 रूपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

 बाइक में नए कलर ऑप्शन्स पेश किए जाने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. Royal Enfield Bullet 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20bhp और 27Nm जनरेट करता है. यह इंजन क्लासिक 350 में भी आता है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को जे-प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप है. इसमें 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. ऊपर के वेरिएंट में 270 mm रियर डिस्क ब्रेक भी होगा.

Read More :  New Bike : मार्केट में उतारते ही हीरो की इस बाइक ने उड़ाया गर्दा, 81 km की देती है माइलेज

रॉयल एनफील्ड ने अलग-अलग सेगमेंट में कई नए मॉडल लाने की योजना बनाई है. इसकी आने वाली बाइक हंटर 450 हो सकती है, जिसके नए अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आने की उम्मीद है. इसमें आरई हिमालयन 450 के साथ कुछ कंपोनेंट्स साझा किए जा सकते हैं लेकिन USD फोर्क्स और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन को पारंपरिक टेलीस्कोपिक यूनिट से बदला जा सकता है. बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक हो सकते हैं.