{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Offer On LED TV : 2 हजार से लेकर 10 हजार के दमदार डिस्काउंट पर मिल रहे LED TV! आप भी लुट लें मौका

 
Dainik Haryana News : Discount On Smart LED TV : अगर आप इस साल में किसी स्मार्ट LED टीवी को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसा टीवी लेकर आए हैं जिन पर आपको 2 हजार से लेकर 10 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आज देश में आज बजट पेश हो चुका है और ऐसे में वित्त मंत्री( Finance Minister) की और से फैसला लिया गया है कि इलेक्ट्रिॉनि चीजों की कीमतों में कमी की जाए।     जो लोग फोन लेने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए भी ये एक कमाल की सुचना होने जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार फोन की इंपोर्ट ड्यूटी में कमी कर दी गई है जिसके बाद आमजन को राहत देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकरी।     TV कीमतों में आई इतनी कमी:       आपको बताते चलें कि आने वाले समय में Smart LED TV टीवी की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि, स्मार्ट फोन(Smart Phone) औ टीवी में यूज होने वाले कुछ सामानों पर कस्टम ड्यूटी( custom duty) को कम कर दिया गया है जो फोन में और टीवी में दोनों में इस्तेमाल होते हैं। कुछ ही समय बाद स्मार्ट टीवी सस्ता हो जाएगा जिसमें आपको सेगमेंट वाइज 2 हजार से लेकर 10 हजार रूपये तक की छूट मिलेगी।       आज के समय में हर एक को स्मार्ट टीवी (Smart TV)ही लेना होता है और अगर आप भी ऐसे टीवी की खोज में हैं जो आपको कम कीमत पर मिलेगा तो आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि आने वाले समय में टीवी काफी मात्रा में कम होने के आसार हैं।       बात ऐसी है कि कुछ स्मार्ट टीवी ऐसे हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा है, और इसका कारण ये है क्योंकि इन्हें विदेशों में इंपोर्ट किया जाता है। और इसके लिए कस्टम ड्यूटी( custom duty) भी देनी होती है जो ज्यादा होती है। इसलिए इस साल के बजट में ये ऐलान किया गया है कि इन पर लगने वाली ड्यूटी को कम किया जाएगा जिसकी वजह से टीवी सस्ते हो जाएंगे।