{"vars":{"id": "112803:4780"}}

One Plus ने लॉन्च किया दमदार 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

 
New Launching : कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन की जानकारी अपने डेब्यू में दे चुकी है और बता चुकी है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी कैसी है और डिजाइन कैसा है। कलर की बात की जाए तो इसका रंग ग्रे है और पेस्टल लाइम है।   Dainik Haryana News : One Plus  New Phone Launch : अगर आप भी कोई स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां.. आज हम आपको OnePlus  के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद ही कम कीमत में मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस फोन के बारे में। दरअसल, जिस फोन के बारे में हम बात कर रहे हैं वो स्मार्टफोन 4 को लॉन्च होने जा रहा है जिसका नाम Nord CE 3 Lite 5G  है।     कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन की जानकारी अपने डेब्यू में दे चुकी है और बता चुकी है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी कैसी है और डिजाइन कैसा है। कलर की बात की जाए तो इसका रंग ग्रे है और पेस्टल लाइम है।   READ ALSO : Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी के नए लुक को देख बढ़ गई फैंस के दिलों की धड़कन   इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो वो आपको 5 हजार mahकी मिलेगी और 67 वाट का फास्ट चार्जिेंग भी होगा जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरा दिन कभी भी चार्ज करने की इसको आवश्यकता नहीं होगी। चार्जिंग की बात की जाए तो यह फुल चार्ज 30 मिनट में हो जाएगा। इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा होगा।   READ ALSO : Bank Update : आज ही निपटा लें सारे बैंक के काम, कल पूरे देश में रहेंगे बैंक बंद, जानें कारण? इसकी डिस्प्ले भी 6.7 इंच की होगी और नॉर्ड सीई 2 लाइट 5 जी अपग्रेड होगा। डिस्प्ले 120 ससस रिफ्रश रेट तक की पेशकश की जा रही है। 108 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है 64 मेगापिक्सल स्रैपर को जोड़ने के बारे में भी इसका विचार किया जा रहा है। इसकी कीमत की बात की जाए तो 27,999 रूपये में आप इसे अपना बना सकते हैं। 8 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ये आपको मिल रहा है।