PAN Card के 10 अंकों में छिपी होती हे ये जानकारी
Apr 18, 2023, 16:09 IST
PAN Card : पैन कार्ड का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप एनकम टैक्स विभाग की नजर में क्या है। अगर आपका चौथा नंबर p है तो आप इंडीविजुअल होंगे। पहले तीन करेक्टर में AAA , ZZZ होता है। Dainik Haryana News : #PAN Card Latest Update (ब्यूरो) : पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके बिना आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं। पैन कार्ड( PAN Card ) के बिना आप किसी बैंक का काम नहीं कर सकते हैं। आपने देखा होगा पैन कार्ड पर 10 अंक होते हैं। उनके बिना पैन कार्ड वैलिड नहीं होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन 10 अंकों का क्या महत्व होता है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में जानकारी। पैन कार्ड( PAN Card ) को इनकम टैक्स विभाग(Income Tax Department) की और से जारी किया जाता है। हर एक पैन कार्ड में 10 नंबर का अंक अलग होता है। READ MORE : Jio Cinema : जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2.4 करोड़ ने देखा चेन्नई-बेंगलुरु मैच इन 10 नंबर में अल्फाबेट और नंबर का मिश्रित होता है। 10 नंबर में से पहले पांच नंबर अल्फाबेट के होते हैं और आगे के चार नंबर होते हैं।