{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Portable Fan : बिना बिजली के भी 15 घंटे तक चलता है ये पंखा

 
Table Fan : यह एक चार्जेबल टेबल फैन( chargeable table fan) है जो तीन ब्लेड्स के साटा सफेद कलर में आपको मिलेगा। इसे आप टेबल पर भी रख सकते हैं और दीवार पर भी लगा सकते हैं। यह एक बेहद ही छोटा सा पंखा है जिसे आप अपने रूम में, किचन आदि कहीं भी लगा सकते हैं। Dainik Haryana News :#Portable Fan (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में ऐसी और पंखे चलने शुरू हो चुके हैं। कई बार ज्यादा गर्मी होने के कारण लाइट भी कई घंटों तक नहीं आती है और हम गर्मी से परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूत नहीं है आज हम आपको एक ऐसे पंखें के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली जाने के बाद भी 15 घंटों तक चलेगा। READ MORE : Employes News : पेंशनर्स की हुई मौज, 23,300 रूपये बढ़ गई पेंशन! दरअसल, यह एक चार्जेबल टेबल फैन( chargeable table fan) है जो Fippy MR-2912 तीन ब्लेड्स के साटा सफेद कलर में आपको मिलेगा। इसे आप टेबल पर भी रख सकते हैं और दीवार पर भी लगा सकते हैं। यह एक बेहद ही छोटा सा पंखा है जिसे आप अपने रूम में, किचन आदि कहीं भी लगा सकते हैं। अगर यह एक बार पूरा चार्ज हो जाता है तो 3.5 घंटे तक चलता है, बीच की स्पीड में यह 5.5 घंटे चलता है और कम स्पीड में यह 9 घंटे तक भी चलता है।

जानें इसकी कीमत और खासियत :

READ MORE : IAS Tina Dabi: 22 अप्रैल को थी टीना और प्रदीप की पहली एनिवर्सरी, अब रहना पड़ेगा पति से दूर इसकी कीमत और फीचर की बात की जाए तो यह यूएसबी(USB), एसी(AC) और डीसी(DC) सभी के साथ कनेक्ट हो सकता है। वहीं, कीमत की बात की जाए तो 3299 रूपये में आप इसे अमेजन से ले सकते हैं। इस पंखे के डिजाइन की बात की जाए तो यह बेहद ही खास डिजाइन में आता है। यूएसबी चार्ज के साथ आप इसे चार्ज कर सकते हैं। एक बार चार्ज होने के बाद यह 4 घंटे तक चलेगा। लीलोन की इसकी बैटरी है जो काफी अच्छी होती है। अगर आप इसे अमेजन से आॅर्डर करते हैं तो ये आपको महज ही 1170 रूपये में मिल जाएगा। इसे आप कहीं भी फिट कर सकते हैं।