{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Royal Field Bullet 350 : मार्केट में लॉन्च होने जा रही नई बुलेट, जानें कितनी होगी कीमत

 
New Launching : बुलेट सभी को पंसद आती है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा महंगी होने के कारण लोग इसे ले नहीं पाते हैं और उनका बुलेट लेने का सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन अब नई लॉन्च होने वाली बुलेट आपका सपना पूरा करने जा रही है। जी हां, मार्केट में नई बुलेट लॉन्च होने जा रही है जिसको आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News,Royal Field Bullet 350 (चंडीगढ): दोस्तों बाजार में अब रॉयल फिल्ड बुलेट आने वाली है उसमें ऐसी फीचर्स होंगी जो आपके दिल को छू जाएंगे, कंपनी अपने पोर्टफोलियो की सबसे पुरानी बाइक 1931 से राज करने वाली बाइक 1935 बुलेट को अब नए रूप में ला रही है जो लोगों के दिल में जगह बनाएगी क्योंकि उसमें नई फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी अपनी नई जनरेशन बुलेट 350 ( Royal Field Bullet 350)लॉन्च करने जा रही है मिटीओर क्लासिक और हंटर के बाद यह प्लेटफार्म पर कंपनी की चौथी 350 मोटरसाइकिल होगी। कंपनी ने जानकारी दी कि वही रॉयल फिल्ड बुलेट 350 ( Royal Field Bullet 350)को भारत में अगस्त में लांच किया जाएगा इसमें कई फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। READ ALSO :Crope Price : चना, सरसों, बाजरा ,नरमा ,कपास, धान की कीमतों में बड़ा बदलाव, चेक करें आज का मंडियों का भाव!

बाजार में धाक जमाने वाली आएगी न्यू बुलेट जिसमें आपको देखने को मिलेंगे कई फीचर्स : 

वही बुलेट 350 और जावा 42,42,(TVS) रोनिन, रॉयल एनफील्ड 350 ( Royal Field Bullet 350)गाड़ियों से सामना करने वाली है अगले जनरेशन 350 बुलेट की कीमत 30 अगस्त में लॉन्च की जाएगी। यह रॉयल एनफील्ड की सबसे धमाकेदार बाइक होने वाली है। READ MORE :Haryana News: शारब के नशे में पति ने अपनी ही पत्नि को मौत के घाट उतारा

बाजार में छा जाएगी बुलेट 350 :

2023 रायल एनफील्ड डिजाइन के मामले में बहुत खास होने वाली है इसमें बहुत सारे फीचर आपको देखने को मिलेंगे जो इसके मोजूदा डिजाइन का संस्करण कराते है। रॉयल एनफील्ड बुलेट मे सिंगल सीट, नए डिजाइन वाला टेल लैप, बॉडी ग्राफिक के साथ छोटे-मोटे अन्य प्रकार के बदलाव भी होंगे। इस बुलेट में 350( Royal Field Bullet 350) सीसी इंजन भी मिलेगा। जो इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित होगा यह इजंन 6,100(RPM)20.2Bhp maximum पावर और 4000hpm पर27 NM का पिक tark तक जनरेट करता है इसके साथ इंजन 5 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होगा। सिस्टम में कंपनी इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक लगाए साथ ही सिंगल-चैनल , लॉक ब्रेकिंग का भी सिस्टम होगा