{"vars":{"id": "112803:4780"}}

मौका, 75 प्रतिशत की छूट पर मिल रहा 32 इंच का Smart LED TV

 
Dainik Haryana News : Smart LED TV Discount : अगर आप भी स्मार्ट टीवी को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप खुश हो जाओगे। जी हां.. कंपनी की और से 32 इंच का स्मार्ट टीवी महज ही कीमत पर यानी 30 हजार से भी कम में आपको दिया जा रहा है.       जिस पर 75 प्रतिशत की छूट मिल रही है। बता दें, यह छूट 28 फरवरी तक ही मिल रही है और फ्ल्पिकार्ट पर मिल रही है तो आपको देर करने की जरूत नहीं है जल्दी इस मौके को लूट लेना चाहिए।   Read Also: Relationship : एक अच्छी पत्नी में होती हैं ये चार बातें मिल रहा बैंक डिस्काउंट :     इसके अलावा अगर आपके पास PNB बैंक का क्रडिट कार्ड(PNB Bank Credit Card) है तो आपको 10 प्रतिशत की और छूट मिलेगी। कई लोगों का एक साथ पेमेंट करने का बजट नहीं होता है तो आपको टेंशन लेने ही जरूत नहीं है आप हर माह 1250 रूपये की EMI पर इस स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं।   Read Also: Aadhar Card से हो रहा साइबर क्राइम, जानें कैसे सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप सैमसंग(Samsung) का 55 इंच का स्मार्ट टीवी भी 27,749 रूपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप थॉमसन का 24 इंच स्मार्ट टीवी 6 हजार रूपये में अपना बना सकते हैं।