{"vars":{"id": "112803:4780"}}

South Korea News: एक केले ने कर दिया 98 लाख का नुक्सान!

 
South Korea National University: इस एक केले से हुए 98 लाख के नुकसान का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह विडियो आर्ट से जुड़ी है। जहां एक वयक्ति ने म्यूजियम में दीवार पर लगे एक केले को खा लिया जिससे मैनेजमेंट को भारी चुना लग गया। Dainik Haryana News: #Expo On Miami Beach(ब्यूरो):एक केला 98 लाखयह घटना साउथ कोरिया के नैशनल यूनिवर्सिटी की है। जहां दीवार पर एक केला टैप से चिपका था। एक छात्र नें उसे खा लिया तथा केले के छिलके को वापसी दिवार पर चिपका दिया। म्यूजियम में ये जो केला दीवार पर चिपका था। इटली के फेमस कलाकार मौरिजियो कैटेलन ( Italy's Famous Artist Maurizio Cattelan)का आर्ट वर्क था। इस आर्टवर्क का नाम कामेडियन था। Read Also: Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में बाबा महिला से सोने की बालियां लेकर फरार साल 2019 में यह आर्टवर्क तब चर्चा में आया था जब मियामीं बीच पर प्रदर्शनी में इस आर्टवर्क को 98 लाख रुपये में बेचा गया।छात्र नें इस केले को खाय है उसने बताया की वह भूखा था। ऐसी पहली बार नहीं हुआ है कि दीवार पर लगे केले को किसी नें पहली बार खाया हो ऐसा पहले भी हो चुका है। एक केले की किमत 98 लाख रूपये। इस केले को लेकर पहले भी कई प्रकार की समस्या खड़ी हो चुकी है। हालाकि बात पुलिस रिपोर्ट तक चली गई थी। जिस छात्र नें इस केले को खाया है वो म्यूजियम में घुमने के लिए आया था। Read Also: Post Office की नई ब्याज की दरें लागू म्यूजियम के मैनेजमेंट नें बताया की सब कुछ अचानका से हो गया। किसी को कुछ पता ही नहीं चला। छात्र नें ये हरकत अचानक से ही करदी। केला खाकर उसका छिलका वापस दिवार वर चिपका दिया।