{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata Punch : टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतार देख आप भी हो जाओगे दीवाने, कीमत बस इतनी

 
New Electric : अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए टाटा पंच का नया अवतार लेकर आए हैं जिसे लेने के लिए ग्राहकों की लाइन लगी है। आइए जानते हैं क्या होगी इस दमदार कार की कीमत। Dainik Haryana News,Tata Moters(नई दिल्ली): टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जिसकी कार काफी दमदार होती हैं। कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए ब्रांड की घोषणा की है जिसका ना TATA.ev है। टाटा मोटर्स टिगोर ईवी, टिएगो ईवी और नेक्सॉन को शामिल किया गया है। कंपनी पंच इलेक्ट्रिक कार को अक्टूबर यानी अगले महीने से ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी। READ ALSO :F77 Launch : इलेक्ट्रिक बाइक ने मार्केट में मचाया तहलका, सिंगल राइड में चलती है 6767 किलोमीटर! 14 सितंबर को कंपनी अपनी सबसे अच्छी एसयूपी नेक्सॉन को भी मार्केट में उतारने जा रही है। टाटा कंपनी काफी लंबे समय ये इलेक्ट्रिक कार के नए अवतार की टेस्टिंग कर रहा है जो काफी सही रहा है। जिप्ट्रॉन पावरट्रेन पर बेस्ड होगा जिसका यूज कंपनी अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में भी किया जा रहा है। कार में फ्रट में ही चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है जिसके बाद चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कंपनी की ये पहली कार होगी जिसमें ये फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार के केबिन को भी अपडेट किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। कार में 10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जैसा नेक्सॉन में मिलता है। टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ अछऋअ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो कंपनी के तेल वाहनों का ही वर्जन होगा। एसयूवी(SUV) लिक्विड कूल्ड बैटरी के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव में एक मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएगा। टियागो, टिगोर और नेक्सॉन ईवी के जैसा ही होगा। टाटा मोटर्स पंच ईवी को दो अलग अलग बैटरी साइल चार्जिंग विकल्पों के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। READ MORE :Pakistan vs Bangladesh Live: एशिया कप में शुरू हुई सुपर-4 की जंग, आज आमने सामने होगी पाकिस्तान और बांग्लादेश

जानें कार की कीमत:

टिगोर ईवी को कंपनी मौजूद टिगोर ईवी की कीमतों को कम ही रख सकती है। ये कार सीट्रॉन सी को टक्कर देगी। जिसकी कीमत 11.50 लाख रूपये ये शुरू होती है। टिगोर ईवी की कीमतें 12.49 लाख रूपये ये शुरू होती है। टाटा पंच की कीमत 11.50 लाख रूपये हो सकती है।