{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tata Safari की महज इतने रूपये में करें खरीदारी

 
Tata Safari Price : अगर आप भी टाटा सफारी लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरकार ने नई सफारी की कीमतों को ऐलान कर दिया है जिसके बाद बुकिंग के लिए ग्राहकों की लाइन लगती नजर आ रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Tata Safari Price List(नई दिल्ली): टाटा मोटर्स ने बहुत सी लग्जरी कारों को लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने नई टाटा सफारी की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कार को बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट चार अलग-अलग ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में उपलब्ध कराई गई है. इसके मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 16.19 लाख रूपये से 25.49 लाख रूपये है। ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और डार्क एडिशन की कीमतें 20.69 लाख रूपये से शुरू हो रही हैं। सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी और एक्स-शोरूम हैं। READ ALSO :Rich City in India:भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अमीर आदमी

चेक करें सभी वेरिएंट की कीमतें :

Smart MT: 16.19 Lakh Rs. Pure MT: 17.69 Lakh Rs. Pure+ MT (Sunroof Opt): 19.39 Lakh Rs. Adventure: 20.99 Lakh Rs. Adventure+ (ADAS Opt): 22.49 Lakh Rs. Accomplished 23.99 Lakh Rs. Accomplished+: 25.49 Lakh Rs. कार के कलर की बात की जाए तो इसे प्योर ट्रिम्स दो कलर हैं जिसमें लूनर और फ्रॉस्ट में पेश किया गया है। शेड्स ओबेरॉन ब्लैक फिनिश के साथ डार्क एडिशन में भी उपलब्ध हैं. एडवेंचर ट्रिम चार कलर - स्टेलर फ्रॉस्ट, सुपरनोवा कॉपर, गैलेक्टिक सैफायर और स्टारडस्ट ऐश में उपलब्ध होगा. टॉप लेवल एक्म्पलिश्ड ट्रिम चार कलर- गैलेक्टिक सैफायर, कॉस्मिक गोल्ड, स्टारडस्ट ऐश और स्टेलर फ्रॉस्ट में मिलेगा। कार में आपको 12.3-इंच टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें बैकलिट लोगो के साथ टाटा का नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो टॉगल के साथ टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट भी है. इसमें ADAS भी है. इसके अलावा भी एसयूवी में कई शानदार फीचर्स हैं. READ MORE :India’s Most Beautiful Railway Station : ये है भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट भी हैं फिके

टाटा सफारी का इंजन :

कार के इंजन में भी काफी ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें आपको 2.0l, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है. जो 170ps और 350nm देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. रेंज में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर और ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।