Tata ने लॉन्च की धाकड़ स्पोर्ट्स कार, मार्केट में मचा देगी तहलका
Nov 18, 2023, 17:15 IST
Indian Car Manufacturer Tata : भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा में बेहद ही धाकड़ वाहनों का निर्माण करती है। हाल ही में टाटा कंपनी एक बेहद ही धाकड़ कार को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खासियत के बारे में पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News,Racemo Price(New News): टाटा कंपनी ने पहले भी भारत में बहुत सी ऐसी कारों को लॉन्च किया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आई हैं। टाटा ने कुछ समय पहले ही भारत में क स्पोर्ट्स कार को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह कार अभी तक सड़कों पर नहीं आई है। टाटा की इस कार का नाम टामो है जिसकी अभी तक लॉचिंग डेट सामने नहीं आई है। टाटा मोटर्स ने साल 2017 में जिनेवा मोटर शो के दौरान अपनी पहली स्पोर्ट्स कार को दिखाया था और उसका नाम Racemo दिया था। ये बेहद ही धाकड़ स्पोर्ट्स कार है जिसने लैम्बॉर्गिनी को भी टक्कर दी है। इस कार की तस्वीरों को देखते ही लोगों में दीवानगी छा गई। यह कार देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिंग थी जिसे देखने के बाद लोगों से रूका ही नहीं जा रहा है। इस बात को 6 साल बीत गए हैं लेकिन अभी तक इसे मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार को अभी तक लॉन्च क्यों नहीं किया गया है। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा सरकार थर्मल प्लांट की 5 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विकसित करने जा रही ये योजना