{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Toyota Land Cruiser Prado J250 ने लॉन्च होते ही मार्केट में मचाया तहलका, खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक!

 
New Launching : अगर आप भी किसी नई कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। आल न्यू टोयोटा लैंड कू्रजर जे 250 लॉन्च हो गई है जिसकी कमाल की फीचर्स आपको पसंद आएंगे। आइए खबर में जानते हैं कार के फाचर्स और कीमत। Dainik Haryana News,Toyota Land Cruiser Prado(नई दिल्ली):ऑल न्यू टोयोटा लैंड कू्रजर जे250(Toyota Land Cruiser Prado J250) को कंपनी ने पेश किया है। जापानी आटोमेकर ने इसे आफ रोडर पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ दिखाई है जो बेहद ही कमाल की लग रही है। इसमें रेट्रो-स्टाइल बॉक्सी स्टांस, फ्लैट रूफ और छोटा ओवरहैंग है. कुछ बाजार ऐसे भी हैं जहां पर इस कार को लैंड कू्रजर प्राडो के नाम से भी जाना जाता है। READ ALSO :iphone 15 Pro अगले महीने इस तारीख को होने जा रहा लॉन्च, मिलेंगे ये 7 बदलाव ये एक बेहद ही पावरफुल कार है जो लोगों को देखने महज ही पंसद आ रही है। कार को जापान में टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन की ताहारा और हिनो फैसिलिटी में तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले साल अमेरिका में इसकी बिक्री को शुरू कर दिया जाएगा। जहां इसका मुकाबला जीप रैंगलर और फोर्ड ब्रोंको से होगा. कीमत की बात की जाए 55,000 डॉलर दी गई है जो इसे लैंड कू्रजर एलसी 300 से अधिक किफायती बनाती है। नए लैंड क्रूजर प्राडो के पावरट्रेन सेटअप में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ1.87kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 326bhp का कम्बाइन पावर आउटपुट और 630Nm टॉर्क जनरेट करेगा. एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. हालांकि, माइलेज का आंकड़ा इसके लॉन्च पर ही सामने आएगा.यह ब्रांड के टीएनजीए-एफ लैडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार की गई है. इसकी लंबाई 4,920 MM, चौड़ाई 2,139 मिमी और ऊंचाई 1,859 मिमी है. एसयूवी का व्हीलबेस 2,850 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 221 MM है. 2024 टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो फीचर्स से भरपूर होगी. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पांच डिवाइसों के लिए 4जी कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस फोन चार्जिंग मूनरूफ और टोयोटा के सेफ्टी सेंस 3.0 सहित कई अन्य फीचर्स होंगे.इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, डाउनहिल असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम और फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम दिया गया है.