{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Traffic Police : पुलिस नहीं काटेगी चालान! बस कर लें ये काम

 
Traffic Rule : कई बार हम अपने कार या बाइक के कागजात को लेकर जाना भूल जाते हैं तो भी हमें पुलिस रोकती है और कागजात ना मिलने पर चालान काट देती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप घर पर ही सभी कागजात को भूल जाते हैं तो आपको पुलिस नहीं रोकेगी और ना ही चालान कटेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल। Dainik Haryana News : Traffic Rules (ब्यूरो): जब भी हम अपने वाहन को सड़क पर लेकर निकलते हैं तो सबसे पहले हमें यातायात के नियमों का पालन करना होगा। अगर हम नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रेफिक पुलिस(Traffic Polic) हमारा चालान काट देती है। कई बार हम अपने कार या बाइक के कागजात को लेकर जाना भूल जाते हैं तो भी हमें पुलिस रोकती है और कागजात ना मिलने पर चालान काट देती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप घर पर ही सभी कागजात को भूल जाते हैं तो आपको पुलिस नहीं रोकेगी और ना ही चालान कटेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल। READ ALSO : whatsapp के नए फीचर ने मचाया तहलका! अभी कर ले अपडेट

डाउनलोड कर लें ये ऐप (Digi locker app):

डीजी लॉकर ऐप(Digi locker app) को आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। उसमें ही आपके बाइक और कार के सभी कागजात होंगे। अगर आप इस ऐप में आप अपने कागजात को दिखा देते हैं तो आपको ट्रेफिक पुलिस बिना ही चेकिंग के जाने देगी। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें अपने जरूरी कागजात को अपलोड कर देना होगा। जब भी आप अपने वाहन को लेकर निकलते हैं तो आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस( driving license), हेलमेंट( helmet), पोलुसन कार्ड( Polusan Card) और भी कई ऐसे कागजात होते हैं जिनके ना होने पर पुलिस को अधिकार होता है कि वो आपका चालान काटे। सभी कागजात के लिए अलग अलग चालान होता है। READ MORE : Old Pension पर वित्त मंत्री का बड़ा ब्यान, चेक करें अपडेट जब भी आप सफर करते हैं तो आपको पुलिस रोके गी ही। अगर आपके पास कोई फिजिकल कॉपी है तो आप वो दिखा सकते हैं नहीं तो आपको सरकार से मान्यता प्राप्त डीजी लॉकर ऐप(Digi locker app) को खोलकर उसमें पड़े अपने कागजात को दिखा देना है। इसके जरिए आप मोटे कटने वाले चालान से बच सकते हैं।