{"vars":{"id": "112803:4780"}}

UPI Payment: गलत युपीआई में पैसे जाने पर ना हों परेशान, बस करें ये काम और पैसा वापस

 
Digital Payment: आज कल युपीआई से पेमेंट करना बड़ा ही आम हो गया है। देश में लोग हर छोटी से छोटी पेमेंट के लिए युपीआई का इस्तेमाल करने लगे हैं। साल 2022 और 2023 का आंकड़ा देखा गया तो युपीआई पेमेंट का 75 प्रमिशत तक का योगदान रहा है। Dainik Haryana News: #Rong UPI Money Come Back(ब्यूरो): युपीआई से पेमेंट करना बड़ा ही आसान है। इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी गलत युपीआई पर पैसे भेज दिए जाते हैं। इसके बाद व्यक्ति घबरा जाता है। लेकिन ऐसे मामलों में घबराने की वजह पैसे कैसे वापस लाऐ लाएं इसके बारे में साचना चाहिए। अगर पैसा गलत युपीआई आईडी पर चला जाए तो आपको करने होंगे ये काम। 1.आपने अगर गलत युपीआई पर पैसे भेज दिए हैं तो उस मैसेज को अच्छे से संभाल कर रखना चाहिए। इसकी जरूरत आपको पड़ेगी। Read Also: Indian Railway Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए इतने पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 2. आपको एक और काम करना है सबसे पहले जिसके पास गलती से पैसे चले गए हैं, उससे संपर्क करना होगा। अगर वो व्यक्ति सही है तो आपके पैसे वापस कर देगा और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। 3. गलत युपीआई पर पैसे जाने के बाद आप इसकी शिकायत(NPCI)नेशनल पेमेंटस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(National Payments Corporation of India)पर कर सकते हैं। 4. अपने बैंक से संपर्क करना है,बैंक में अपनी शिकायत दर्ज करवानी है। इसके बाद आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है। 48 घंटे के बाद। Read Also: Gold Latest Price : सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चेक करें आज के ताजा रेट 5. आपने जिस भी सोर्स से पैसा भेजा है, गलत युपीआई पेंमेंट होन के बाद तुरंत उससे संपर्क करना चाहिए। ऐसा करने से आपके पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। दोस्तो युपीआई पेंमेट आसान है सुविधा जनक है, लेकिन छोटी सी गलती करना आपको भारी नुकशान करवा सकता है। युपीआई का इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से जांच करनी चाहिए। चाहे इसमें समय कितना ही क्यों ना लग जाए, लेकिन ये समय आपको नुकशान से बचा सकता है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी पुरानी कहावत है.