Use of Mobile Phone: अगर आप भी करते हैं रात को मोबाइल का इस्तेमाल तो हो सकता है जानलेवा
Nov 22, 2023, 11:45 IST
Mobile Phone: आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल(Use of Mobile Phone) हर घर में होता है। एक घर में आपको 2 से 3 एंड्रायड फोन मिल ही जाएंगें। धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल और भी बढ़ता ही जा रहा है। अगर आप रात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए जानलेवा हो सकता है। जान बच भी जाएगी तो सारी उम्र आपको पछताना पड़ सकत है। रात को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर। Dainik Haryaan News: Denger of Mobile Phone use at Night(नई दिल्ली): मोबाइल फोन अब लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। एक दिन भी अगर मोबाइल से दूर हो जाएं तो ऐसा लगता है जैसे सारा संसार ही दूर हो गया हो। एक दिन इंटरनैट के बिना नहीं रहा जाता। मोबाइल फोन से घर बैठे ही बैंक चलता है, फोन कालस, वीडियो देखना, सोशल मीडिया पर बने रहा। मोबाइल ने आपकी जिंदगी आसाना बना दी है तो इसके नुकसान भी हैं।