{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : इस देश में जेल में किताबे पढ़ने कम हो जाती है सजा, जानें कौन सा है वो देश

 
Latest News : जब भी कोई अपराध करके जेल में चला जाता है तो उसकी जितनी सजा सुनाई जाती है उसे वो काटनी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश है जहां पर किताबें पढ़ने से अपराधी की सजा कम हो जाती है। आइए जानते हैं कौन सा है वो देश। Dainik Haryana News, Big Update(New Delhi): जो बात आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनने के लिए बाद आपको एक बार को भरोसा भी नहीं होगा। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर किताबें पढ़ने से सजा कम हो जाती है। वेस्ट सेंट्रल साउथ अमेरिका( West Central South America) में एक देश है जिसे बोलीविया कहा जाता है। यहां पर जेलों में अगर कैदी किताबें पढ़ते हैं तो उनकी सजा कम हो जाती है। यह एक कार्यक्रम होता है जिसे बुक्स बिहाइंट बार्स के नाम से जाना जाता है, जिसकी थीम का कहना है कि किताबें पढ़ें, सजा कम कराइए और अच्छे से जेल से बाहर निकल जाइए। READ ALSO :PM Kisan Yoajan : खाते में ट्रांसफर हुए पीएम योजना के दो हजार रूपये! चेक करें अपना नाम इस देश में किसी भी कैदी को मौत और उम्रकैद की सजा नहीं होती है क्योंकि वो लोग किताबों को पढ़कर अपनी सजा को कम कर लेते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को शाक्षरता को बढ़ाना है। जो भी कैदी यहां पर सजा पाकर आता है और वो किताबें पढ़ते तो अपनी सजा को कम कर लेते हैं। जो भी जेल में कैदी आता है तो वो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होता है। इसलिए सरकार ने ये कदम उठाए हैं कि लोगों को ज्यादा पढ़ाना और उनके ज्ञान में बढ़ोतरी करना है। यह कार्यक्रम ब्राजील में चलाए गए ऐसे ही कार्यक्रम से प्रभावित है, ज्यादा संख्या में कैदी इस कार्यक्रम का फायदा उठा रहे हैं और अपनी सजा को कम करा लेते हैं। READ MORE :New sarkari Yojana : इतने साल तक सरकार इन बच्चों को दे रही हर महीने 1500 रूपये, ऐसे करें योजना में आवेदन