{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Volvo ने लॉन्च करी धाकड़ एसयूवी, जानें कब होगी डिलिवरी

 
Volvo New Car Launch : त्योहारी सीजन में लगातार मार्केट में नई कारें लॉन्च हो रही हैं। अगर आप भी कोई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको दमदार एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों के दिलों पर राज किया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Volvo c40 Recharge(नई दिल्ली): वोल्वो की सी 40 रिचार्ज को पहले ही महीने में 100 से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल चुकी है। कार लोगों को बेहद ही पसंद आई है। हालांकि, अब कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी करने का विचार कर लिया है। कंपनी ने कार की कीमत 62.95 लाख रूपये कर दी है जिसके बाद ग्राहकों को थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन बुकिंग पर असर देखने को नहीं मिला है। लॉचिंग कीमत की बात की जाए तो 61.25 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च किया था। READ ALSO :New Zealand vs Bangladesh Live: आज विश्व कप का 11 मैच खेला जाना है, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रिचार्ज कंपनी की पहली बोर्न इलेक्ट्रिक कार है. इसकी शुरुआत के 1 महीने के भीतर उल्लेखनीय 100 कारों की बुकिंग मिली है. जैसा कि हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में सबसे आगे बने हुए हैं, हमारी अन्य इलेक्ट्रिक पेशकश उ40 रिचार्ज अब इस सीज़न में विशेष "फेस्टिव डिलाइट ऑफर" के साथ उपलब्ध होगी."

जानें कार की खासियत?

यह कार एक बार पूरी चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की रेंज देती है। यह कंपनी का भारत में दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है।बेंगलुरु में कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जाता है. यह 11‘ह चार्जर के साथ आती है. उ40 रिचार्ज को कंपनी सीधे ऑनलाइन बेचती है। कार में पावर की बात की जाए तो 408 एचपी, 660 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, 78 केडब्ल्यूएच की बैटरी, कार की बैटरी का वजन 500 किलोग्राम है। यह 4.7 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ता है। कार की बैटरी की वारंटी 8 साल और 1,60,000 किलोमीटर की है। कंपनी की कार की कीमत 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देती है। कार की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 530 किलोमीटर व आईसीएटी रेंज 683 किलोमीटर की है। पावर डिस्ट्रीब्यूशन रेश्यो 40/60,पावर (फ्रंट/रियर) - 163 एचपी/ 245 एचपी,रियर स्टोरेज 413 लीटर व फ्रंट स्टोरज 31 लीटर दिया गया है। READ MORE :New Launching : इस तारीख को लॉन्च होने जा रही मार्केट में दो धाकड़ कार ग्राउंड क्लीयरेंस (कर्ब वेट + 1 व्यक्ति): 171 मिमी, लेदर फ्री इंटीरियर दिया गया है, वन पेडल ड्राइव विकल्प नया सिल्हूट एयरो-डायनामिक रूप से डिज़ाइन की गई स्लिम रूफ लाइन, निटली पैक्ड सेंसर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम सेंसर प्लेटफॉर्म, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 5 साल की सदस्यता के साथ डिजिटल सेवाएं, गूगल बिल्ट-इन (गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, गूगल मैप्स) वोल्वो कार ऐप, हरमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम (600ह, 13 स्पीकर), वोल्वो ऑन कॉल,- PM 2.5 सेंसर के साथ एडवांस्ड एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट सूचना प्रणाली, अडाप्टिव क्रूज नियंत्रण, पायलट असिस्ट लेन में रखने में सहायता, टकराव मिटिगेशन सपोर्ट (सामने और पीछे), पार्किंग सेंसर (सामने, साइड और पीछे), 7 एयरबैग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।