{"vars":{"id": "112803:4780"}}

WhatsApp Latest Update: कोई आपका WhatsApp तो नहीं चला रहा, इस तरीके से पता करें

 
WhatsApp New Feature: टेक्नोलॉजी का दौर है। हर कोई Android's फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल फोन मे बहुत सी ऐप्स होती हैं जिनका इस्तेमाल हम हर रोज करते हैं। इनमे से बहुत सी एसी ऐप भी हैं जो आपके मोबाइल फोन का डाटा चुपके से चोरी करती रहती हैं। यां किसी के दवारा इनको हैक कर लिया जाता है। Dainik Haryana News: #WhatsApp Big Update(ब्यूरो): रोजाना इस्तेमाल होने वाली ऐप्स में से एक है WhatsApp। जिसके पास Android's Phone है तो जाहिर सी बात है वो WhatsApp का इस्तेमाल करता ही होगा। लेकिन दूनिया चालाकी से भर पड़ी है बहुत से लोग आपकी WhatsApp को हैक करने की फिराक में रहते हैं। इससे वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी गलत काम मे वो आपकी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। Read Also: Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ देश सेवा की ठानी और UPSC को पास किया कहीं आपकी WhatsApp का इस्तेमाल कोई और तो नही कर रहा इसका पता आप एक आसान से तरीके से लगा सकते हैं।

आइए जाने कौनसा है वो तरीका

बीते दिनों WhatsApp ने एक कंपेनियन मोड के नाम से एक नया फीचर दिया है। इसमे आप एक ही WhatsApp Account को कई मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। PC की तरह ही आप दूसरे फोन में भी एक अकाउंट को यूज कर सकते हैं। इसका फायदा कोई और भी उठा सकता है। अगर आपको लग रहा है की कोई और भी आपका WhatsApp Account यूज कर रहा है तो आप इसका पता लगा सकते हैं। Read Also: Kisan News : अब 6400 रुपये प्रति क्विंटल बिकेगी सूरजमुखी की फसल, किसानों ने धरना किया समाप्त, किसानों पर सभी मुकदमे होंगे खारिज इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना है। राइटसाईड मे तीन डाट पर क्लिक कर Link Divices पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने वो Devices आ जाएंगे जिन पर आपका अकाउंट ओपन है। अगर आपको इसमे कोई अनजान अकाउंट दिखाई देता है तो आप इसको Removed कर सकते हैं। आप जिस भी डिवाइस को चाहे Removed कर सकते हैं और दोबारा से अकाउंट जोड़ सकते हैं।