{"vars":{"id": "112803:4780"}}

आपका भी कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा Google Account, यहां करें पता

 
Google News : बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम गुगल के माध्यम से करते हैं। लेकिन जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे वैसे क्राइम भी ज्यादा होता जा रहा है। गुगल अकाउंट(Google Account) बनाने के लिए हमें अपनी जीमेल देनी होती है तभी जाकर हम गुगल को चला सकते हैं। Dainik Haryana News :#Google Account (New Delhi) : गुगल से हम सभी तरह की जानकारी प्राप्त करते हैं। गुगल हमें बहुत सारी चीजों में मदद करता है जैसे किसी जगह पर जाने के लिए, कोई काम की जानकारी लेने के लिए या और भी बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम गुगल के माध्यम से करते हैं। लेकिन जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे वैसे क्राइम भी ज्यादा होता जा रहा है। गुगल अकाउंट(Google Account) बनाने के लिए हमें अपनी जीमेल देनी होती है तभी जाकर हम गुगल को चला सकते हैं। लेकिन हैकर्स आज के समय में इतने तेज होते जा रहे हैं कि हमें पता भी नहीं चलता हमारा अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा है। कई बार हमारे गुगल अकाउंट(Google Account) का गलत भी इस्तेमाल होता है और हम फंस जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट कौन इस्तेमाल कर रहा है और अगर कर रहा है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। READ ALSO :Tomato Latest Price : आमजन को महंगाई का तगड़ा झटका, टमाटर के दाम पहुंचे सातवें आसमान पर

ऐसे करें पता :

1.सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। 2.इसके बाद अपने गुगल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए two factor authentication onकर दें। वहां पर आपको नीचे की और स्क्रॉल करते जाना है आपको गुगल दिखेगा औरManage Your Google Account  पर क्लिक कर देना है। 3.इसके बाद Securty के विकल्प को चुने। 4.फिर Your Device पर क्लिक करें। 5. वहां पर आपको Manage All Device पर क्लिक करना होगा और वहां पर आपको पूरी डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी। उसमें जो भी आपका फोन नहीं है उसे डिलीट और साइन आउट करना होगा और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप किसी भी डिवाइस में अपना गुगल अकाउंट(Google Account) साइन इन पाते हैं तो आपको सबसे पहले अपना पासवर्ड उसका बदलना होगा और फिर से नया पासवर्ड लगाना होगा। READ MORE :Funny Jokes:ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो

इन सबके बाद करें ये काम :

इसके बाद आपको वेरिफिकेशन की सुविधा को सक्षम करना होगा और आपको सभी नियमों का पालन करना होगा। विकल्प सुरक्षा सेक्शन में आपको दिखाई देता है एक बार आपने ये कर लिया तो रजिस्टर्ड पासवर्ड या किसी भी डिवाइस पर आपके गुगल खाते का लॉग इन कर पाएंगे।