{"vars":{"id": "112803:4780"}}

इस दिन लॉन्च होने जा रही नई Maruti Swift, चेक करें कीमत

 
New Maruti Swift Launch : साल 2024 में बहुत सी कार लॉन्च होने जा रही हैं जिनके साथ मारूति स्विफ्ट भी देखने को मिलेगी। अगर आप भी अगले साल कोई नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि हम आपको आज मारूति स्विफ्ट की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Maruti Swift 2024 Price(ब्यूरो): मारूति सुजुकी स्विफ्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लोगों को मारूति सुजुकी को काफी पसंद किया जा रहा है। 18 सालों से मार्केट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। चौथी पीढ़ी की मारूति सुजुकी स्विफ्ट हाल ही में टोक्यो मोटर शो में शोकेस की गई है। पहले चल रही स्विफ्ट के मुकाबले इसमें कई तरह के फीचर्स और कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आए सकते हैं । READ ALSO :MP में अचानक से क्यों बढ़ रही गर्मी, जानें मौसम विभाग की ताजा अपडेट लॉन्च से पहले ही कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी हैं। नई स्विफ्ट को भी मैमोफ्लाज मॉडल को गोवा में टस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने कार की लेटेस्ट स्पाई फोटोज को दिखाया है जिसमें कार काफी सुंदर भी लग रही है। मेश लाइक इन्सर्ट के साथ ऑल-न्यू ब्लैक आउट ग्रिल होगी, जिससे फं्रट फेसिया को नया लुक देखने को मलेगा। बोनट में भी बदलाव किए गए हैं और क्रोम ट्रिम और स्लिम एयर डैम हाउसिंग भी दी गई है। स्विफ्ट पर नया एसयूवी जैसा फ्लैट क्लैमशेल बोनट होगा. READ MORE :इन 4 प्रीपेड रिचार्ज प्लान में चलते हैं फ्री Free Netflix और Amazon Prime, अभी करा लें स्लीक हेडलाइट्स, नए एल शेप के एलईडी डीआरएल होेंगे। सुजुकी लोगो को ग्रिल के ठीक ऊपर ही दिया गया है और हैचबैक नए ब्लैक आउट अलॉय व्हील्स के साथ पेश की जा सकती है जो 16 इंच की हो सकती है। पीछे के डोर हैंडल को विंडो सिल्स के नीचे दिया गया है। पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स को नया पिक्सेलेटेड ट्रीटमेंट मिलेगा जबकि टेलगेट स्पोर्टी भी देखने को मिलेगा। रियर बंपर को भी रि प्रोफाइल किया गया है जो अभी तक इंटीरियर की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार का लुक ऐसा हो सकता है।