{"vars":{"id": "112803:4780"}}

बिना बिजली के 1 मिनट में पानी को गर्म करता है ये Geyser

 
Geyser Price : सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में अब कई महीनों तक गर्म पानी की जरूत होगी। अगर आप भी इस सर्दी गीजर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहद ही सस्ते गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के चलता है। आइए जानते हैं इसकी कमत। Dainik Haryana News,Shinestar Gas Geyser 10L Price(चंडीगढ़): आज हम आपको एक दमदार वॉटर हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो मिनटों में पानी को बिना ही बिजली उबाल देता है। जो साधारण इन्वर्टर होता है उसमें ज्यादा बिजली की जरूत होती है। ज्यादा बिजली से चलने के बाद बिल में बढ़ोतरी आएगी और आपके महीने के खर्च भी बढ़ जाएंगे। READ ALSO :World News : बिना वीजा के मिलती है एंट्री इन देशों में भारतीयों को तो चलिए आज हम आपको गैस से चलने वाले इन्वर्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही कीफायति है। इसकी कीमत की बात की जाए तो महज ही 8990 रूपये में आप बाजार से ले सकते हैं। ये गीजर काफी सेफ है इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इसका नाम 'Shinestar Gas Geyser 10L' है। इस गीजर को इंडिया मार्ट से सिर्फ 4189 रूपये में खरीद सकते हैं। इस गीजर को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। गैस की भी काफी कम खपत इसमें होती है और साइज में भी काफी छोटा है जिसे आप कहीं भी रख सकते हैं। ये गीजर दीवार पर भी आसानी से फिट हो सकता है। READ MORE :Railway News: वंदे भारत को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम, ऐसे किया गया था प्लान