{"vars":{"id": "112803:4780"}}

महज 1 लाख में अपनी बना लें Maruti Baleno, कंपनी दे रही मौका

 
Dainik Haryana News : Maruti Baleno : अगर आप किसी कार को लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. अगर आपकी भी मनपसंद कार बलेनो है तो आप इसे महज ही 1 लाख रूपये में अपना बना सकते हैं।       1.5 लाख रूपये की डाउन पेमेंट के साथ आप कार को घर ले आएं और उसक बाद EMI पर उसकी पेमेंट करें। अगर आप EMI को लेकर परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कितनी EMI  को हर महीने देंगे और कितने सालों तक देंगे।   जानें कार की कीमत : (Price Of Car) :    ये भी पढ़ें : Viral News: पैट्रोल भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग सकता है चूना सबसे पहले हमारे लिए ये जानना जरूरी होगा के कार की कीमत क्या है। कार की कीमत 7.44 लाख रूपये है अगर आप इसे 5 सालों की किस्तों पर लेते हैं तो आपको हर महीने 12,577 रूपये EMI के देने होंगे। इसके लिए आपको कंपनी को 5 सालों में 9.8 फीसदी ब्याज देना होगा जो 1.59 लाख रूपये बैठता है। ऐसे करके आप पांच सालों में ही इस कार को अपना बना सकते हैं।   कार के फीचर्स :(Feature Of Car)   ये भी पढ़ें : BSNL का सबसे दमदार प्लान लॉन्च, कीमत बस इतनी कार को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा,रियर एसी, हेडअप डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट(USB PORT) आदि कई चीजें हैं जो आपको कार में देखने को मिलेंगी। इसके अलावा आपको कार में वायरलेस चार्जर, एप्पल कारप्ले और 9 इंच का इचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे।