{"vars":{"id": "112803:4780"}}

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

 
Dainik Haryana News : OnePlus Ace 2 : हाल ही के दिनों में अगर आप किसी स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको लिए एक ऐसे OnePlus के दमदार फोन के बारे में बता ने जा रहे हैं जिसे देखते ही आप उसके दीवाने हो जाआगे। दरअसल, जिस फोन की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है, OnePlus Ace 2।       इस फोन को कंपनी द्वारा 7 फरवरी को चीन मे लॉन्च किया जाना है। बताया जा रहा है कि यह फोन OnePlus 11R 5G का वहीं ट्वीक्ड वर्जन है। आपको बता दें कि 7 फरवरी के दिन इस दमदार फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाना है और हाल ही में फोन की एक फोटो सामने आई है जिसमें फोन की खासियत के बारे में बताया जा रहा है। तो चलिए खबर में जानते हैं इसके बारे में।   Read Also : Post Office लेकर आया धमाकेदार स्कीम, मिल रहा 8 प्रतिशत ब्याज कितनी मेमोरी : इस फोन में आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा और इसके साथ ही आपको पंच होल भी मिलेगा। यह पूरी दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो कॉन्सनेंस टच को पेश कर रहा है। यानी आज तक ऐसा कोई भी फोन नहीं होगा जो इससे अच्छा टच पेश करता होगा। 1450 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। फोन में 120Hz रिफ्रश रेट के साथ 6.7 इंच की OLED  डिस्प्ले भी आपको मिलेगा।     कितना है बैटरी बेकअप : फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 100w फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mahकी बैटरी मिल रही है। 512 GB का स्टोरेज मिलेगा, 16GB रैम। फोन स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.   Read More : Today weather Update : ठंड से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकरी दमदार मिल रहा कैमरा : OnePlus फोन में आपको ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलेग जिसमें 50MP OIS रेडी लेंस दिया जा रहा है। 8mp या 12mp का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2mp का मैक्रो लेंस मिलेगा. फोन Android 13 OS डर पर चलेगा. फोन एक कफ ब्लास्टर और एक अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा.