लूट लो मौका, 18 हजार में मिल रहा iphone 13!
Sep 8, 2023, 15:06 IST
iphone 13 Price Down : ऐप्पल कंपनी हर साल सितंबर महीने में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करती है। इस साल iphone15 की सिरीज लॉन्च होने जा रही है। 12 सितंबर को कंपनी इसे मार्केट में उतारने जा रही है। लेकिन उससे पहले 13 की कीमतों में काफी कमी देखने को मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कहां मिल रहा इतना सस्ता फोन। Dainik Haryana News,iphone 13 Price Down(ब्यूरो): आईफोन(iphone) लेने का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट ज्यादा कम होने की वजह से हम इसे ले नहीं पाते हैं। दोस्तों अब आपका ये सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि आईफोन 13 महज ही 18 हजार रूपये में मिल रहा है। जब भी ऐप्पल कंपनी कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो पिछले प्रोडक्ट की कीमतों में कम हो जाती है। READ ALSO :Gadar 2 Success: शो के बीच में ही भर आई सनी देओल की आँखे, कही ये बात क्योंकि 12 सितंबर को आईफोन 15 को लॉन्च करने जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनैन्जा सेल चल रही है जिसमें आईफोन की कीमतें काफी कम हो गई हैं। वैसे मार्केट में आईफोन 13 की कीमतों की बात की जाए तो उसकी कीमत 69,900 रूपये है। लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट से इसे लेते हैं तो आपको सिर्फ 56,999 रूपये देने होंगे। यानी बात की जाए तो आपको 12,901 रूपये की छूट मिल रही है। READ MORE :Diesel-Petrol Price : पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी, इस दिन से सस्ता होगा डीजल-पेट्रोल इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है जहां से आपको कीमतों में और भी छूट मिलेगी। अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card का कार्ड है तो 2850 रूपये की छूट मिलेगी। इसके बाद फोन आपको महज ही 54,149 रूपये रह जाएगी। पुराने फोन को एक्सचेंज कराकर भी आपको 36,100 रूपये की छूट मिलेगी,लेकिन शर्तें आपका फोन सही कंडिशन में होना चाहिए। इसके बाद कीमतें सिर्फ 18,049 रूपये रह जाएंगी।