{"vars":{"id": "112803:4780"}}

लॉन्च होने जा रही Royal Enfield Himalayan, कीमत बस इतनी

 
Royal Enfield Himalayan Price : इस साल एक धाकड़ बाइक लॉन्च होने जा रही है। देश में लाखों लोगों को रॉयल एनफील्ड हिमालयन पसंद आती है। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन कब लॉन्च होने जा रही है और इसकी क्या कीमत होगी। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Royal Enfield Himalayan Launch(ब्यूरो): रॉयल एनफील्ड हिमालयन पहले भी बहुत सी लॉन्च हैं जिन्हें लोग सड़कों पर चला रहे हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2024 का वर्ल्ड डेब्यू 7 नवंबर साल 2023 को होने वाला है। नई बाइक को क्लासिक 350 और इंटरसेप्टर 650 के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह केटीएम एडवेंचर 390 और बीएमडब्लू जी 310 जीएस को टक्कर देने जा रही है। हालांकि, बाइक के लॉन्च होने से पहले बहुत सी जानकारियों के बारे में पता चला है। लेकिन अधिकारिक स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ पता नहीं चला है। बाइक में फीचर्स कमाल के दिए जा सकते हैं जिसके बाद लोग आराम से सफर कर सकते हैं। READ ALSO :Rule Change : आज से महंगी हुई आमजन से जुड़ी ये चीजें, अभी करें चेक बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होेंगे और साथ में डुअल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा। इस बार बाइक में और भी अच्छे ब्रेक की उम्मीद की जा सकती है और आगे की तरफ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट होगी। अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं चला है। बाइक में राइड बाय वायर तकनीक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिलिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आल एलईडी लाइटिंग सिस्टम होगा। बाइक में 1510 mm लंबा व्हीलबेस है। जो हिमालयन 411 से 45nm लंबा है। बाइक के वजन की बात की जाए तो 196 किलोग्राम है और ग्रॉस वाहन का वजन 394 किलोग्राम है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो वह थोड़ा बड़ा है और फुल टैंक बढ़ने के बाद इसकी रेंज ज्यादा हो जाती है। व्हील की बात की जाए तो 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील दिए हैं, जो टायर के साथ होंगे। ट्यूबलेस टायर मिलेंगे और बाइक में गोल आकार की एलईडी हेडलाइट, चोंच जैसा फेंडर, बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटिंग और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन भी दिया गया है। READ MORE :Story of Karva Chauth : हर एक सुहागन के लिए जरूरी है प्राचीन काल से जुड़ी करवा चौथ की कहानी, जानकर हैरान रह जाएंगी आप

जानें इंजन के बारे में:

इसमें नया 451.66cc लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन होगर और इंजन लगभग 39.57 bhpऔर 40nm टॉर्क जनरेट करेगा। पावर टू वेट लगभग 201.4bhp/tonne हो सकता है और पावरट्रेन को 6स्पीड गिरयबॉक्स से जोड़ा जाएगा।