{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 500 रुपये के नोट को लेकर आया बडा अपडेट

 
Dainik Haryana News : Update :  आज के समय में 500 रुपये का नोट सभी के पास होगा।  नोटबंदी के दौरान पुराने 500 के नोट को बंद करके नए नोट को जारी कर दिया गया था। हाल ही में सरकार  की और से नया अपडेट सामने आ रहा है जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।   Read Also: Cricket News: शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे गुस्सा! RBI की और से 100,200,500,2000 के नोट को लेकर बडी जानकारी सामने आ रही है। जब भी हम ATM से पैसे निकालते हैं तो अक्सर उसमें से कटे फटे नोट निकल जाते हैं लेकिन उनको बदलने के लिए हमें बैंक के चक्कर लगाने पडते हैं फिर भी हमारे नोट सही या बदल नही पाते हैं।   Read Also: Post Office की धाकड स्कीम, महज ही दिनों में पैसा हो रहा डबल ऐसे में अगर आपके भी कटे नोट निकलते हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आप अपने बैंक की बाच में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं  कौन से नोट बदले जाएंगे नोट किनारे से लेकर बीच तक फटा नहीं होना चाहिए। आपका नोट काफी मैला और पुराना नहीं होना चाहिए।  नोट का रंग नहीं उडा हो।