{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 LIC की धाकड स्कीम, एक बार निवेश से हर महीने मिलेगी 50 हजार रूपये पैशन

 
LIC Jeevan Saral Plan :  ये एक बेहतर योजना है जिसमें 40 साल से लेकर 80 साल के लोग ही निवेश कर सकते हैं। खास बात है कि आपको इसमें प्रीमियम और मोड को चुनने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो देर किस बात की यह बिना जोखिम की योजना है जिसे आप www.licindia.in से ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।   Dainik Haryana News : LIC Scheme :  आप भी अपने परिवार और अपने भविष्य को चमकाना चाहते हैं तो देर किस बात की कर रहें हैं। जी हां दोस्तों आज हम आपको LIC की एक धाकड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको तगड़ा रिटर्न देगी। वैसे तो कंपनी ग्राहको के लिए बहुत सारी स्कीम लेकर आती रहती है पर इस बार की कुछ और भी खास है। क्योंकि , इसमें आपको हर महीने 50 हजार रूपए मासिक पेंशन(Monthly Pension) मिल रही है। आईए खबर में जानते हैं इस स्कीम के बारे मैं पूरी जानकारी।

LIC जीवन सरल योजना(LIC Jeevan Saral Plan)

READ ALSO : Gurugram Global City Project : एक हजार एकड़ में तैयार होगा गुरूग्राम ग्लोबल सीटी प्रोजेक्ट, इस महीने में होगा शुरू ये एक बेहतर योजना है जिसमें 40 साल से लेकर 80 साल के लोग ही निवेश कर सकते हैं। खास बात है कि आपको इसमें प्रीमियम और मोड को चुनने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो देर किस बात की यह बिना जोखिम की योजना है जिसे आप www.licindia.in से ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। READ MORE : Kisan News : किसानों को मोदी सरकार दे रही 3 लाख रूपये, किसान के पास हो ये कार्ड आप इसके प्रीमियम के लिए मासिक(Monthly), त्रैमासिक(Quarterly), छमाही(Half Year) या एक साल(One Year) का समय चुन सकते हैं। अगर आप स्कीम में एकमुश्त 10 लाख रूपए का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 52,500 रूपए की मासिक पेंशन मिलती है। आपको पेंशन तभी मिलती है जब आपने हर साल स्कीम में 12 हजार रुपए जमा करे हों और आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा की हो। आज ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने भविष्य की टेंशन को कम कर सकते हैं।