3 Varieties of Wheat : इस बार किसान बोएं गेहूं की से 3 किस्म, निकलेगी 100 क्विंटल!
Oct 13, 2023, 18:06 IST
3 Varieties of Wheat : जैसा की आप जानते हैं अक्टूबर और नवंबर के महीने में गेहूं की बुवाई की जाती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी गेहूं की किस्में बताने जा रहे हैं जिसे बोने के बाद आप मालामाल हो जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं गेहूं की इन किस्मों के बारे में। Dainik Haryana News, GW 322(New Delhi): हर एक किसान चाहता है कि उसकी फसल की पैदावार ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए। आज हम आपको गेहूं की ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पैदावार काफी ज्यादा होती है। ये तीनों गेहूं की किस्में इतनी अच्छी हैं कि 100 से लेकर 150 क्विंटल पैदावार की गारंटी लेते हैं। इसके अलावा 75 क्विंटल तो कहीं नहीं गई है। बताया जा रहा है कि इन किस्मों में कम बीमारी आती है और कीट भी काफी कम लगते हैं। अन्य फसलों से कम समय में ये पककर तैयार हो जाती हैं और जिन राज्यों में इनकी खेती की जा रही है वहां के उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो तीन किस्में जो किसानों को करोड़पति बनाने में मदद कर रही हैं। READ ALSO :Chanakya Niti : हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे आदमी को