{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Adani Group : इन चार शेयर ने अडानी की चमकाई किस्मत

 
Share Market : आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। शेयर बाजार में आजकल लोग पैसा लगाकर खूब मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. आज हम आपको अडानी के 4 ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उसकी किस्मत हो चमका दिया है। आइए खरब में जानते हैं उन 4 शेयर के बारे में।   Dainik Haryana News : Stock Market : अडानी ग्रुप के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसके शेयर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ये शेयर 1985 रूपये तक भी पहुंच चुका है। वहीं अडानी के चार शेयर टोटल गैस, अडानी ट्रंसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अडानी ने 31 मार्व तक अपनी पहली भुगतान योजना के हिस्से 2.15 बिलियन डॉलर के मार्जिन लिंक्ड शेयर समर्थत वित्तपोषण का पूरा भुगतान कर लिया है। इसके बाद अंबुजा अधिग्रहण के लिए 500 मिलियन डॉलर की मदद को भी चुकान के लिए भुगतान किया है।   READ ALSO : Haryana News: हरियाणा में बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, भगवान के दर्शन कर लोट रहे थे भक्त   अंबुजा शेयर की बात की जाए तो वो अन्य शेयर से ज्यादा ही चल रहे हैं और एसीसी के शेयर की बात की जाए तो वो थोड़ कम कारोबार कर रहे हैं। अडानी ग्रुप ने पहले साल ही अंबुजा और एसीसी सीमेंट को 10.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था।   READ MORE : Health Tips : शुगर के मरीज इस फल का करें सेवन, नहीं होगी दवाई की जरूत   पिछले साल ही ये संपति 150 अरब डॉलर की थी पर इस साल ही इसमें गिरावट देखने को मिली इसी के चलते कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। अब शेयर की हालत थोड़ी ठीक लग रही है जब बताया गया कि अब कंपनी ने 7374 करोड़ के लोग को चुका दिया है। इस महीने के आखिर में ही बाकि के लोन को भी भर दिया जाएगा।