{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Air India ने लॉन्च किया नया LOGO, देखें तस्वीर

 
Air India : एयरलाइन का पुराना लोगो की नए लोगो की जगह लेगा और उसमें कोणार्क च्रक भी देखने को मिलेगा जिसका कलर नारंगी होगा जिसमें सुशोभित लाल हंस दिया जाएगा। कंपनी ने लोगो को 'द विस्टा' नाम दिया है। नए लोगो को वेबसाइट और ऐप पर लॉन्च कर दिया है। Dainik Haryana News,Indian Airline Launch New Logo(ब्यूरो): इंडियन एयरलाइन का अधिग्रहण अब टाटा गु्रप के पास आ गया है। कंपनी ने अब इंडियन एयरलाइन के ब्रांड का कलर से लेकर लागो तक चेंज कर दिया है। गुरूवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नए लोगो और कलर के बारे में जानकारी दी गई है।अब एयर इंडिया की रीब्रांडिंग करने का फैसला ले लिया है। एयरलाइन के ब्रांड कलर, पायलट और कू्र के यूनिर्फाम से लेकर कई चीजें ऐसी हैं जो बदल जाएंगी। READ ALSO :Punjab Sarkar : पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को इसी सप्ताह नहीं मिलेगी पेंशन

जानें कैसा होगा नया लोगो?

नए लोगो की बात की जाए तो एयरलाइन प्रतिष्ठित महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्टाइलिश डिजाइन और लाल सफेद और बैंगनी रंग की नई स्कीम देखने को मिलेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि नया लोगो असीमित संभावनाओं का प्रतीक है।

नए लोगो में होगा कोणार्क चक्र :

एयरलाइन का पुराना लोगो की नए लोगो की जगह लेगा और उसमें कोणार्क च्रक भी देखने को मिलेगा जिसका कलर नारंगी होगा जिसमें सुशोभित लाल हंस दिया जाएगा। कंपनी ने लोगो को द विस्टा नाम दिया है। नए लोगो को वेबसाइट और ऐप पर लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको डिजिटल टूल और हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। खास बात ये है कि इसमें नौ भारतीय और विदेशी भाषाओं में एक नई दिन रात खुली रहने वाली कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर को भी लॉन्च किया गया है। READ MORE :Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को होगा फायदा

महाराजा का है 77 पुराना रिश्ता :

महाराजा का एयर इंडिया से 77 साल पुराना रिश्ता है। इसे सबसे पहले 1946 में बॉबी द्वारा लाया गया था। लोगो से महाराजा को पूरी तरह के दूर नहीं किया जाएगा। एयरपोर्ट लाउंज और प्रीमियम क्लास( Airport Lounge and Premium Class) में फिर से इसे देखा जाएगा।