Air India ने लॉन्च किया नया LOGO, देखें तस्वीर
Aug 12, 2023, 15:36 IST
Air India : एयरलाइन का पुराना लोगो की नए लोगो की जगह लेगा और उसमें कोणार्क च्रक भी देखने को मिलेगा जिसका कलर नारंगी होगा जिसमें सुशोभित लाल हंस दिया जाएगा। कंपनी ने लोगो को 'द विस्टा' नाम दिया है। नए लोगो को वेबसाइट और ऐप पर लॉन्च कर दिया है। Dainik Haryana News,Indian Airline Launch New Logo(ब्यूरो): इंडियन एयरलाइन का अधिग्रहण अब टाटा गु्रप के पास आ गया है। कंपनी ने अब इंडियन एयरलाइन के ब्रांड का कलर से लेकर लागो तक चेंज कर दिया है। गुरूवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नए लोगो और कलर के बारे में जानकारी दी गई है।अब एयर इंडिया की रीब्रांडिंग करने का फैसला ले लिया है। एयरलाइन के ब्रांड कलर, पायलट और कू्र के यूनिर्फाम से लेकर कई चीजें ऐसी हैं जो बदल जाएंगी। READ ALSO :Punjab Sarkar : पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को इसी सप्ताह नहीं मिलेगी पेंशन