{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Alcohol Price : भारत के इस कोने में चाय से भी सस्ती मिलती है शराब

 
Alcohol Price Today : भारत में शराब कई इलाकों में मिलती है लेकिन आप यह नहीं जानते कि सबसे सस्ती शराब कहां मिलती है इस पर टैक्स बहुत ही कम है। आप इस पेज के माध्यम से जानिए कि किस राज्य में सबसे सस्ती कहां मिलती है। Dainik Haryana News,Alcohol New Price (चंडीगढ): जीएसटी में शराब शामिल ना होने के कारण शराब की कीमत राज्य में अलग-अलग है। यह देश में राज्य की दरें बहुत अलग है। राज्य में शराब की दरें देखे तो गोवा में शराब की कीमत बहुत कम है गोवा में एक्साइज पॉलिसी होने के कारण शराब की कीमत बहुत ही कम है। READ ALSO :Haryana : अब हरियाणा के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार

क्या सच में कीमत कम है?

शराब की दर में अल्कोहल की मात्रा और शराब की कीमत देखी जाती है और वास्तव में देखा जाए तो शराब की कीमत 25 % कम है।उदाहरण के लिए देखें तो दिल्ली में ब्रांड की बीयर 130 में वही गोवा में बियर 90 से 100 में मिल रही है। शराब की कीमत को देख सकते हैं क्योंकि गोवा में टेक्स् बहुत कम है जो टैक्स शराब पर लगाया जाता है वह बहुत ही कम है। READ MORE :Seema And Anju: पाकिस्तान की सीमा या भारत की अंजू खूबसूरती में कौन है आगे

लोग उठा रहे हैं इसका फायदा: 

गोवा के लोग इस बात का बहुत फायदा उठा रहे हैं कि शराब की कीमत बहुत कम है। वह सुबह दो पैग लगाकर दिन की शुरुआत करते हैं। कोई भी पर्यटक यहां घूमने आता है तो बियर का पूरा लुत्फ उठाता है।जो भी पर्यटक यहां घूमने आता है वह शराब को पी कर पूरा आशिक हो जाता है।