{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Amul ने की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

 
Milk Price Hike : हाल ही की बात की जाए तो अभी तक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ गुजरात राज्य में ही हुई है। डेयरी में प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली संस्था सहकार दुग्ध विपणन संघ ने इस बात की जानकारी दी है कि दूध की कीमतों को दो रूपये लीटर बढ़ा दिया गया है। अहमदाबाद, और गांधीनगर में भी दूध की कीमतों में कल ही इजाफा हो चुका है और नई दरें लागू हो चुकी हैं।   Dainik Haryana News : Amul Company : दूध तो सभी पीते हैं। आमजन को महंगाई की मार पड़ती जा रही है और गहंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। सरकार के हर संभव प्रयास के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। गैस सिलेंडर की कीमतों में हर रोज की बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।   अब दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है कुछ दिनों पहले की बात की जाए तो मदर डायरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करी और अब फिर से अमूल ने भी दूध की कीमतों को दो रूपये लीटर और ज्यादा कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं बाकि की डिटेल्स।   READ ALSO : Indian Railway : रेलवे मंत्री पहली बार लिया ये फैसला, आप भी जानें

गुजरात राज्य में हुई बढ़ोतरी :

  हाल ही की बात की जाए तो अभी तक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ गुजरात राज्य में ही हुई है। डेयरी में प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली संस्था सहकार दुग्ध विपणन संघ ने इस बात की जानकारी दी है कि दूध की कीमतों को दो रूपये लीटर बढ़ा दिया गया है। अहमदाबाद, और गांधीनगर में भी दूध की कीमतों में कल ही इजाफा हो चुका है और नई दरें लागू हो चुकी हैं। READ MORE : Kisan News : शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, MSP में 100 रूपये प्रति किवेंटल की बढोंतरी पहली की बात की जाए तो इस साल पिछले महीने 3 फरवरी को पूरे देश में कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था। उस सयम भी लोगों को झटका लगा था और इस बाद फिर से कंपनी ने लोगों को झटका दे दिया है। सभी शहरों में गाल्ड कीमत बढ़कर 66 रूपये लीटर हो गई है। इसके अलावा आपको बताते चलें 500 एमएल वाला पैकेट 33 रूपये का हो गया है।