{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ATM कार्ड वालों को इस बैंक ने दी खुशखबरी, चेक करें डिटेल्स

 
Bank Update : आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं होगा जो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता होगा। सभी बैंक में अपना खाता रखते हैं और लेन देन करते हैं। ऐसे में एक बैंक ने ग्राहकों को बड़ी खुशी दी है जिसके बाद एटीएम कार्ड वालों को सौगात दी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,ATM Card Update(नई दिल्ली): बैंक की और से जानकारी दी जा रही है कि एटीएम कार्ड के नेटवर्क को बढ़ाकर अब दौगुना कर दिया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी पहुुंच को और बढ़ाने के लिए आने वाले दो सालों में एटीएम कार्ड की संख्या को दोगुना यानी 1600 करने का लक्ष्य रखा है जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। READ ALSO :Multibagger Stock : इन 15 शेयरों ने एक साल में दिया 4,967 प्रतिशत का रिटर्न! पंजाब एंड सिंध बैंक( Punjab And Sind Bank) के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा का कहना है कि इस साल बैंक की 50 नई साखाएं खोलने का सोच रहे हैं जिसके बाद नेटवर्क में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नई साखा खोलने से कम लागत वाली जमा राशि बढ़ेगी, ऋण उत्पादों के क्षेत्र में भी सहायता मिलेगी। जितना ज्यादा एटीएम नेटवर्क बढ़ेगा उतना ही डिजिटल में सुधार आएगा लोगों को लेन देन करने में सहायता मिलेगी। एटीएम से बैंकों को भी लाभ हो रहा है और ग्राहक एटीएम मशीन(ATM Machine) के इस्तेमाल पर प्रति लेन देन पर 17 रूपये का भुगतान करते हैं। इससे डिजिटल यात्रा बेहतर हो रही है और लोगों को सुविधाएं मिल रही है। READ MORE :Multibagger Stock : इन 15 शेयरों ने एक साल में दिया 4,967 प्रतिशत का रिटर्न!