{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Auction : 20 मार्च को निलाम होगी ये कंपनी, कारण जान रह जाओगे दंग

 
Dainik Haryana News : Share Market Update : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं रिलायंस कंपनी( Reliance Company) देश की काफी बड़ी कंपनी है जो अनिल अंबानी की है। कंपनी पर 40 हजार करोड़ का कर्ज है, जिसकी दुसरे नंबर की निलामी 20 मार्च को शुरू होने जा रही है।       NCLAT  की मंजूरी के बाद ही दूसरे राउंट की निलामी को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, कंपनी के शेयर की बात की जाए तो आज 5 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। कंपनी का मार्केट कैप 253.21 करोड़ का है और 52 वीक का लो 7.85 था। जो 1 मार्च 2023 के था।   READ ALSO : Old Pension को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कंपनी ने पहली निलामी करवाई साल 2022 में तो सबसे ऊंची बाली टोरेंट की थी जो 8640 करोड़ रूपये की थी,     READ MORE : Tax Saving : इन लोगों को सरकार दे रही टैक्स में लाखों रूपये बचाने का मौका   लेकिन उसके बाद हिंदुजा ने 9 हजार करोड़ रूपये की निलामी करी और फिर लेंडर्स ने दूसरे राउंड के लिए निलामी कराने की कही गई। इस बार दुसरे राउंड में 10 हजार करोड़ रूपये की निलामी की बोली होगी जिसके लिए अन्य 250 करोड़ रूपये भी देने होंगे।