{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Holiday : दो दिन में निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

 
Bank Holiday : रिजर्व बैंक आफ इंडिया(RBI) ने पहले ही छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है ताकि आमजन को अपने काम करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसलिए अगर आप अपने बैंक से जुडें किसी भी काम को करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट को चेक करें और बाद में ही बैंक में जाएं। Dainik Haryana News :#Bank Holiday In May (ब्यूरो) : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं अपै्रल का महीना समाप्त होने में 4 ही दिन बाकि हैं। अगला महीना यानी मई का शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई कार्य करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अगले महीने में काफी दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिसके कारण आपका और बैंकों के काम पर प्रभाव पड़ेगा। आइए खबर में जानते हैं कितने दिन बंद रहेंगे बैंक। रिजर्व बैंक आफ इंडिया( Reserve Bank of India) ने पहले ही छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है ताकि आमजन को अपने काम करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसलिए अगर आप अपने बैंक से जुडें किसी भी काम को करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट को चेक करें और बाद में ही बैंक में जाएं। READ ALSO : Kanya Sumangala Yojana : यूपी सरकार ने बेटियों के लिए लॉन्च की नई स्कीम, खाते में आएंगे इतने हजार रूपये मई के महीने में त्योहार भी आ रहे हैं जिसके कारण बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, नेट के द्वारा आप बैंकों के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं आनलाइन आप पैसों का लेन देन कर सकते हैं। यूपीआई और एटीएम की सारी सुविधाएं चालू रहेंगी।

चेक करें छुट्टियों की लिस्ट :

READ MORE : IAS Success Story: 8 वीं पास माता पिता की बेटी ने मेहनत कर पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा 1 May  महाराष्ट्र दिवस, मुंबई, बेलापुर, पणजी, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, कोच्चि, नागपुर, पटना, चेन्नई, और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे। 5 May को बुद्ध पूर्णिमा के कारण इन स्थानों पर बैंकों का अवकाश रहेगा, जम्मू, कानपुर, देहरादून, कोलकाता, नागपुर, रांची, अगरतला, बेलापुर, नई दिल्ली, आइजोल, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुरशिमला, श्रीनगर। 7 May रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 9 May रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 13 May देश भर में दूसरा शनिवार( second saturday) होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। READ ALSO : IAS Success Story: एमबीबीएस की पढ़ाई पुरी काने के बाद मन बदला और पहले ही प्रयास में बन गई आईएएस अफसर 14 May रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 16 May सिक्किम में स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। 21 May रविवार होने के कारण बैंकों में बैंक बंद रहेंगे 22 May महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 24 May काजी नजरुल इस्लाम जयंती के लिए त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। 27 May चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 28 May  रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।