{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Loan : बैंक अपने ग्राहकों को देता है 15 तरह से भी ज्यादा के लोन, जान लें सभी

 
Bank Loan Update : जब भी हमें किसी काम को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूत होती है तो हम बैंकों से लोन लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक कम से कम 15 तरह के लोन मुहैया कराती है। आइए जानते हैं इन सभी लोन के बारे में। Dainik Haryana News,Bank All Loan News(ब्यूरो): ज्यादातार लोगों को सिर्फ एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन और होम लोन के बारे में ही पता होता है, क्योंकि सबसे ज्यादा इन्हीं लोन को लोग लेते हैं। लेकिन और भी बहुत से लोन हैं जिन्हें बैंक देता है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। बिजनेस लोन(Business Loan) : अगर हम किसी बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं या कोई नया करोबार शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए बैंक से लोन लेते हैं। इसके लिए बैंक आपसे कुछ कागजात लेता है जिसके बाद पात्र लोगों को लोन देता है। पर्सनल लोन(Persnal Loan) : अगर आपको घर में पैसे की जरूत होती है तो बैंक आपको पर्सनल लोन देता है। इस पैसे को आप अपने घर के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे, शादी के लिए या और भी बहुत कामों के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। READ ALSO :Weathe Update: हरियाणा अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल तेज धुप यां फिर बादल और बारिश देगी दस्तक रेनोवेशन लोन(Renovation Loan) : अगर आप अपने घर या दफ्मर की रेनोवेशन या मरम्मत कराना चाहते हैं तो बैंकों की और से आपको लोन मुहैया कराया जाता है। इस पैसे से आप अपने घर को एक दम नया जैसा बना सकते हैं। रिपेयरिंग लोन(Repairing Loan) : बैंक अपने ग्राहकों को रिपेयरिंग लोन देती है। इससे आप कोई भी इलेक्ट्रिक सामान को खरीद सकते हैं। जैसे टीवी, फ्रिज, एसी, स्मार्टफोन, लैपटॉप किसी भी काम के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. शार्ट टर्म लोन (Short Term Loan): कम समय के लिए आप लोन ले सकते हैं, इन पैसों से आप अपने खर्चाें को पूरा कर सकते हैं। इस लोन में आपको किसी भी तरह का ज्यादा ब्याज दरों पर लोन नहीं दिया जाता है। यूज्ड कार लोन(Used Car Loan) : जब आपकी कार पुरानी हो जाती है तो आपको बैंक यूज्ड कार के लिए भी लोन दिया जाता है। सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए बैंक की तरफ से ग्राहक यूज्ड कार लोन ले सकते हैं. कोलेटरल लोन (collateral loan): ये एक तरह का ऐसा लोन है जो बैंक आपसे प्रोपर्टी, सोना और एफडी को गिरवी रखकर लोन देता है। READ MORE :Second Largest Hindu Temple : विदेश में बन रहा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, देखें तस्वीर सैलरी एडवांस लोन (Salary Advance Loan): बैंक आपको सैलरी के बेस पर लोन देता है, जो एडवांस में आपके खाते में जमा हो जाता है। इस पैसे के आप आपातकाल स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं। शादी के लिए लोन(loan for marriage) : अगर आपके घर में किसी की शादी है तो भी बैंक आपको लोन मुहैया कराता है। आप इस पैसे को वेन्यू बुकिंग, डेकोरेशन फर्नीचर और कैटरिंग के लिए खर्च कर सकते हैं। मेडिकल लोन(Medical Loan) : मेडिकल लोन की सुविधा भी बैंक आपको देता है। इस पैसे में आप अपने हॉस्पिटल का खर्च, बीमारी के लिए आने वाली दवाइयों का खर्च भी आप उठा सकते हैं। एजुकेशन लोन(Education Loan) : अगर कोई भी युवा पढ़ाई कर रहा है और फीस भरने के लिए बैंक से लोन लेना चाहता है तो आराम से ले सकता है। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो बैंक आपको उसके लिए भी लोन दे रहा है। जिससे आसानी से आप अपने करियर को सैट कर सकते हैं। ट्रैवल लोन(travel loan) : अगर आप कहीं भी घूमने के लिए जा रहे हैं और पैसों की जरूत है तो आपको लोन मिल सकता है। इसमें फ्लाइट टिकट, वीजा फीस, होटल में रहने का सारा खर्च निकाल सकते हैं। READ MORE :India vs Australia 2nd Odi: भारत ने आस्ट्रेलिया को दी बड़ी हार गोल्ड लोन(Gold Loan) : अगर आपके पास ज्यादा सोना है और आपको पैसे की जरूत है तो बैंक के पास इस गोल्ड को आप जमा करा सकते हैं। इसके बदले में बैंक आपको पैसा देता है जिससे आप अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं। होम लोन(Home Loan) : बैंक अपने ग्राहकों घर खरीदने के लिए लोन देता है ताकि कोई भी बिना घर के ना रह सके। लोन लेकर आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं। के्रडिट कार्ड लोन(Credit Card Loan) : अगर आपके पास बैंक का के्रडिट कार्ड लोन है तो आपको बैंक लोन मुहैया कराता है। इसमें आपके लोन की भी लिमिट तय हो जाती है। इसके अलावा आटो लोन भी बैंक आपको देता है जिससे आप अपने मन पसंद कार खरीद सकते हैं।