{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank News: बैंक में चैक देते समय क्यों करवाए जाते हैं, चैक के पिछे साईन

 
Latest Update: कभी ना कभी हर किसी ने बैंक में चैक से पैसे निकलवाए होंगे। अपने ही खाते का चैक जमा करवाते समय बैंक वाले चैक के पिछे साईन करवाते हैं। जबकी चैक के पिछे साईन का कोई ओपसन भी नही होता। तो फिर भी चैक के पिछे साईन क्यों करवाया जाता है।   Dainik Haryana News:#Why are they made to sign on the back of the cheque? बहुत ही कम लोग जानते होंगे हसके बारे में। तो आईए आज इसी बात का खुलासा करते हैं। कोई भी व्यक्ति पैसे निकलवाने बैंक आता है, चैक देता है पैसे लेता है और अपने घर चला जाता है। लेकिन कभी आपने इससे जुड़ी दुसरी बात के बारे में सोचा है।   वही व्यक्ति जब थोड़ी देर बाद बैंक आकर कहता है कि मेरा टोकन खो गया है, लेकिन मुझे पैसे चाहिए। बिना किसी साबूत के बैंक वाले आपको पैसे कैसे देंगें। इस दौरान चैक के पिछे साईन ह आपके काम आते हैं। चैक के पिछे साइन करवाना कोई गैर कानूनी नहीं है। Read Also: Funny Jokes: खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए नियमों के अनुसार ही चैक के पिछे साइन करवाए जाते हैं। इसका एक और कारण है, यदि टोकन खुने का बहाना करके कोई दुसरा व्यक्ति पैसे निकलवाने बैंक आता है तो वह चैक पिछे किए गए साइन नहीं कर पाएगा और पकड़ा जाएगा। इसका एक और पहलू है।   बेअरर चैक, बेअरर चैक ( Bearer check)से मोटी रकम निकाली जाती है। बैंक का कैशियर पैन कार्ड से साइन मिलाने के बाद ही पैसे देता है। साथ में पैन नंबर भी लिखवाता है। यदि कोई पैसे लेकर मना कर देता है तो ये साइन ही सच को सामने लाते हैं। Read Also: Business Idea: सिर्फ 15 मिनट के काम में लाखों की कमाई कराता है ये बिजनेस! आपकी जानकारी के लिए बता दें की यदि आप किसी को चैक देते हैं तो उसकी वैधता 6 महीने की होती है। यदि चैक लेने वाला 6 महीने बाद चैक बैंक में लेकर जाता है तो वह मानय नही होगा। बैंक नियमों के अनुसार आपके पैसों की सुरक्षा के लिए ही ये सब काम करता है।