{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Of Maharashtra के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब इस काम के लिए लगेंगे इतने पैसे

 
Bank News : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएलआर(MCLR) को अवधि के लिए 85 प्वाइंट की कमी कर दी गई है। एमसीएलआर(MCLR) में कमी के बाद की नई दरे 10 अपै्रल से लागू हो चुकी हैं जो 7.80 फीसदी है। पहले की बात की जाए तो यह दर 8.65 फीसदी थी। Dainik Haryana News : #Bank Of Maharashtra (ब्यूरो) : अगर आपका भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)में खाता है तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। सुचना जारी की गई है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)ने सभी लोन के ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की बात की जाए तो नई दरें 15 अपै्रल से प्रभाव में आ चुकी हैं यानी लागू हो चुकी हैं। READ MORE : PAN Card के 10 अंकों में छिपी होती हे ये जानकारी बैंक की और से 0.10 फीसदी ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की गई है। अगर हम एक साल के एमसीएलआर की बात करें तो वह बढ़ोतरी के बाद 8.50 प्रतिशत हो गया है। पर्सनल लोन, होम, और व्हीकल जैसे ग्राहकों को मिलने वाले लोन की ब्याज दरों एक साल के एमसीएलआर(MCLR) पर बेस्ड होती है। एक महीने की ब्याज दर की बात की जाए तो 0.10 फीसदी बढ़कर 7.90 प्रतिशत और 8.10 फीसदी कर दिया जाएगा। प्राइवेट बैंकों(Private Bank) की बात की जाए तो ब्याज की दरों में कटौती कर दी गई है। READ ALSO : Chanakya Niti : जानिए, शादी के बाद भी मर्द क्यों जाते हैं दूसरी महिलाओं के पास, कारण जानिए रह जाओगे हैरान

इतने प्वाइंट की हुई कमी :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएलआर(MCLR) को अवधि के लिए 85 प्वाइंट की कमी कर दी गई है। एमसीएलआर(MCLR) में कमी के बाद की नई दरे 10 अपै्रल से लागू हो चुकी हैं जो 7.80 फीसदी है। पहले की बात की जाए तो यह दर 8.65 फीसदी थी। एक महीने पहले की बात की जाए तो एमसीएलआर(MCLR) 8.65 प्रतिशत से कम होकर 7.95 प्रतिशत हो गया है जिसमें 70 बेसिक प्वाइंट की कमी कर दी गई थी।