{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Rules : इस बैंक से लोन लेने वालों को दिया तगड़ा झटका, आज से लागू हुआ नया नियम

 
New Bank Rules : अगर आप भी किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। बैंक ने लोन के नियमों में नया नियम लागू कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं नियमों के बारे में। Dainik Haryana News,SBI New Rules(चंडीगढ़): हर एक बैंक अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा देते हैं, बैंक पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन आदि तरह के लोन देते हैं। हाल ही में एसबीआई की तरफ से लोन लेने वालों के लिए नए नियमों का आगाज किया गया है। एसबीआई ने एमसीएलआ(MCLR)र और बसे रेट को बढ़ा दिया है। एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है और नई दरों को बैंक ने 15 दिसंबर 2023 से ही लागू कर दिया गया है। एसबीआई(SBI) ने बेस रेट को 10.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया है. READ ALSO :New IPO : 1 जनवरी से पहले आ रहा नया IPO, 2023 में दी ताबड़तोड़ कमाई एसबीआई(SBI) की दिसंबर 2023 के लिए एमसीएलआर(MCLR Rate) दरें 8% और 8.85% के बीच हैं. ओवरनाइट एमसीएलआर( Overnight MCLR) दर 8% तय की गई है. एक महीने और तीन महीने के लिए एमसीएलआर(MCLR) दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.20% कर दिया गया है. छह महीने की एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.55% हो गई है. ग्राहकों के लोन से जुड़े एक साल के एमसीएलआर को 8.55% से 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.65% कर दिया गया है. दो साल और तीन साल वाले एमसीएलआर को में भी 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 8.75% और 8.85% हो गया है. READ MORE :New Year Business Idea: छोड़ो किसी की गुलामी करना और शुरू करो ये बिजनेस महीने के देगा लाखों इसके अलावा, बीपीएलआर(BPLR) में भी 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है और इसे बढ़ाकर 15 परसेंट कर दिया गया है. यह बदलाव भी 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है. एसबीआई की तरफ से जानकारी दी गई है कि होम लोन की ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वाइंट तक की कमी के साथ स्पेशल त्योहारी सीजन में लाया गया है। ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है. बैंक की तरफ से होमलोन 8.4% की दर पर दिया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहक एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन( SBI Top-up House Loan) पर भी 8.9% की रियायती दर का लाभ ले सकते हैं और अगर आप होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो जरा सोचकर, क्योंकि होम लोन के लिए अब से ज्यादा ब्याज देना होगा।