{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Scheme : ये सरकारी बैंक दे रहा 25 लाख रूपये का लोन, इतनी होगी ब्याज दर

 
SBI Bank : बहुत से लोग अपने जीवन को सफल बनाने के लिए, बिजनेस, पढ़ाई, शादी और भी बहुत से कामों के लिए बैंक से लोन लेते हैं। अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो एक सरकारी बैंक आपको लोन दे रहा है जिसमें आपको ब्याज भी कम देना होगा। आइए जानते हैं इस लोन की पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,SSBL Scheme(ब्यूरो): जो लोग बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं वो बैंक से लोन लेते हैं। बड़े बिजनेस को करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूत होती है। आपको इतना पैसा देने के लिए एसबीआई बैंक ऐसे लोगों को 25 लाख रूपये तक का लोन दे रहा है। एसबीआई बेहद ही खास स्कीम अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता है। अगर आप छोटे स्तर से बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो बैंक से लोन ले सकते हैं। एसबीआई सिम्पलीफाइड स्मॉल बिजनेस लोन देता है जिससे आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। READ ALSO :Rachani Ravindran Success Story: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचनी रवींद्रन ने इंडिया को लेकर कही ये बड़ी बात एसबीआई इस स्कीम के तहत 25 लाख रूपये का लोन देता है। इस स्कीम के तहत आप 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपये का लोन ले सकते हैं। आपको कोलटरल सिक्योरिटी देनी होती है जो लोन अमाउंट की 40 प्रतिशत होती है। लोन को आप पांच सालों के लिए ले सकते हैं और रिपेमेंट आप 5 साल तक कर सकते हैं। लोन 10 प्रतिशत के मार्जिन संबंधी जरूरत (स्टॉक और रिसीवेबल्स के रूप में) और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में ऑफर किया जाता है। बैंक का कहना है कि जिस जगह के लिए लोन अप्लाई किया है वह बिजनेस तीन सालों बिजनेस चलता हो, बिजनेस अगर आप किराए कि जगह पर कर रहे हैं तो किराए की जगह का रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए। इसके लिए कम से कम दो सालों से करंट अकाउंट होना चाहिए। लोन के लिए देनी होगी 7500 रूपये फीस: बैंक ने अपने SSBL को एक्टर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिग  से लिंक्ड कर दिया है। READ MORE :Today Delhi Weather : दिल्ली में मौसम मेहरबान, AQI में आई इतनी गिरावट कॉम्पिटेटिव प्राइजिसंग पर उपलब्ध होंगे और छोटे बिजनेस के लोन की ब्याज दरें लोन अमाएंट पर भी निर्भर करती है। एसबीआई का  EBLR 8.05%+CRP+BSP है. स्कीम में अप्लाई करने के लए आपको 7500 रूपये प्रोससिंग फीस देनी होगी। प्रोसेसिंग फीस, ईएम चार्जेज, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज, जांच पड़ताल आदि चीजों को शामिल किया गया है।