{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bank Update : ग्राहकों को बड़ा झटका, इन दो बैंकों ने लिया ये फैसला

 
Dainik Haryana News : Bank News : जैसा की आप जानते हैं RBI की तरफ से कल ही रेपो रेट में 25 आधार प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में सभी बैंकों ने भी ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसमें HDFC  बैंक ने अपने ब्याज को बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ देश के दो बड़े सराकारी बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरो में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जिससे लोगों को झटका लगा है।     कल से हुई नई दरें लागू :   Read Also: Ten Earthquakes : जानिए अब तक के 10 भयंकर भुकंप, जिन्हें देख कांपी लोगों की रूह   PNB बैंक द्वारा ब्याज की दरों को बढ़ाए जाने पर कल से नई दरें लागू हो चुकी हैं बैंक की और से ब्याज की दर को 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, BOB  द्वारा कोष की सीमांत लागत की ब्याज (MCLR)की दरों को 0.05 तक कर दिया गया है।       बैंक की और से जानकारी मिल रही है कि 12 फरवरी से नई ब्याज की दरों को लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि RBI  की तरफ से महंगाई को कम करने के लिए 0.25 फीसदी के आधार प्वाइंट की बढ़ोतरी की है जिसके कारण बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करी है। रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद अब रेपो रेट 6.5 प्रतिशत हो गई है।   Read Also: Update : बड़ा हादसा, तेल टैंकर में सफाई के लिए उतरे 7 कर्मचारियों की मौत जाने लें नई दरें :       बैंकों की और से जानकारी मिल रही है कि BOB  बैंक ने तीन महीने के कर्ज पर ब्याज को 8.25 से 8.30 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल की कर्ज अवधि के लिए ब्याज की दर को 8.50 से बढाÞकर 8.55 प्रतिशत कर दिया गया है। एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज की दर 7.85 से बढ़ाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है और एक महीने की कर्ज के लिए ब्याज को 8.15 से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है।